Advertisment

रोहित शर्मा ने बर्थडे पर की शर्मनाक हरकत, सेल्फी लेना फैन को पड़ा भारी

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने एक इंटरव्यू में बताया था कि टीम में रोहित शर्मा ऐसे आदमी हैं जो अक्सर चीजें भूल जाते हैं।

author-image
Manoj Kumar
New Update
ROHIT SHARMA

ROHIT SHARMA

30 अप्रैल को आईपीएल का ऐतिहासिक 1000वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया था। आखिरी ओवर तक गए इस रोमांचक मुकाबले में मुंबई के बल्लेबाज टिम डेविड ने होल्डर को लगातार तीन छक्के जड़कर मुंबई को जीत दिलाई।

Advertisment

रोहित शर्मा के 36वें जन्मदिन के मौके पर टीम डेविड ने मैच जीताकर कप्तान को तोहफा दिया। इस बीच मुकाबले के बाद रोहित शर्मा का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

फैंस का फोन लेकर चल पड़े थे रोहित

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने एक इंटरव्यू में बताया था कि टीम में रोहित शर्मा ऐसे आदमी हैं जो अक्सर चीजें भूल जाते हैं। कई बार रोहित को पासपोर्ट से लेकर मोबाइल तक प्लेन में बैठने के बाद याद आता है। रोहित शर्मा ने कल राजस्थान के खिलाफ मुकाबले के बाद इस बात को सच साबित कर दिया।

Advertisment

मुंबई इंडियंस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रोहित शर्मा का एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में रोहित फैंस के साथ बात करने के बाद सेल्फी लेते नजर आते हैं। सेल्फी लेकर रोहित सीधे ड्रेसिंग रूम की ओर जाने लगते हैं तो बाद में फैंस पीछे से 'रोहित भाई फोन बोलकर चिल्लाते हैं' तब जाकर रोहित फैन को फोन वापस करते हैं। रोहित शर्मा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस रोहित की भूलने की इस आदत पर जमकर मजे ले रहे हैं।

यहां देखिए वायरल वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mumbai Indians (@mumbaiindians)

Advertisment

 

मुंबई बनाम राजस्थान मुकाबले का हाल

दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबले की बात करें तो राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतकीय पारी खेलकर कप्तान के फैसले को सही साबित किया। जायसवाल की 62 गेंदों पर 124 रनों की तूफ़ानी पारी की मदद से राजस्थान निर्धारित ओवरों में 212 रनों का विशाल स्कोर बोर्ड पर लगाने में कामयाब रही।

हालांकि, मुंबई ने मध्यक्रम बल्लेबाजों की शानदार बल्लेबाजी के दम पर आखिरी ओवर में जीत दर्ज की। मुंबई की ओर से सूर्यकुमार ने 55 रन और टिम डेविड ने 14 गेंदों पर 45 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर मुंबई को अहम मुकाबले में जीत दिलाई।

T20-2023 Cricket News Rohit Sharma INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Mumbai Rajasthan Indian Premier League