Advertisment

रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज सीरीज में इन तीन खिलाड़ियों को टीम से किया बाहर, नहीं देंगे मौका!

रोहित शर्मा के लिए प्लेइंग इलेवन चुनना आसान नहीं है। पहले टेस्ट मैच में टीम की प्लेइंग इलेवन से इन 3 खिलाड़ियों के बाहर होने की संभावना है। 

author-image
Manoj Kumar
New Update
ROHIT SHARMA रोहित शर्मा

ROHIT SHARMA

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 12 जुलाई से शुरू होगी। वहीं, भारत-वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से डोमिनिका में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा के लिए प्लेइंग इलेवन चुनना आसान नहीं है। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से इन 3 खिलाड़ियों के बाहर होने की संभावना है।

Advertisment

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में इन 3 खिलाड़ियों का मैदान पर उतरना संदिग्ध 

कहा जा रहा है कि तेज गेंदबाज ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर, बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल और विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 जुलाई से डोमिनिका में शुरू होने वाले पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा जाएगा।

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन स्पिन विभाग की अगुवाई करेंगे और उनका साथ देंगे रवींद्र जड़ेजा। ऐसा हुआ तो बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल को बाहर होना पड़ेगा। 

इन खिलाड़ियों को रोहित शर्मा से मिल सकता है मौका?

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी और जयदेव उनादकट को मौका देंगे।  तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर होंगे.

विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा जा सकता है। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में इशान किशन अपना टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं। ईशान किशन के पास 7वें नंबर पर विस्फोटक बल्लेबाजी करने का मौका है।

इशान किशन ने पहले ही रोहित शर्मा को साबित कर दिया है कि वह ब्रह्मास्त्र हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर केएस भरत अब तक बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग दोनों में ही फेल साबित हुए हैं। 

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, जयदेव उनादकट।

Test cricket Cricket News India General News Rohit Sharma West Indies vs India West Indies vs India 2023