Advertisment

रोहित शर्मा ने अंपायर को चिढ़ाया, फैंस ने ट्रोल कर बोला "उसने मजाक किया न तो L***"

रोहित शर्मा एलेक्स कैरी के लिए DRS का इस्तेमाल करने जा रहे थे। लेकिन रिव्यू के समय उन्होंने अंपायर का मजाक बनाया जिससे फैंस भड़क गए।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Rohit Sharma during WTC 2023 final

Rohit Sharma during WTC 2023 final

7 जून से इंग्लैंड के द ओवल मैदान में चल रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत का पहला दिन बहुत ही खराब रहा। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन खेले गए 85 ओवरों में तीन विकेट पर 327 रन बनाए। ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ दोनों ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने भारतीय पेस अटैक को आड़े हाथों लेते हुए पहले दिन का खेल खत्म होने तक 251 रनों की बड़ी साझेदारी करके भारतीय टीम को विकेट के लिए तरसा दिया।

Advertisment

हालांकि दूसरे दिन का पहला सेशन पूरी तरह भारतीय गेंदबाजों ने अपने नाम किया। इस बीच विकेट लेने के लिए उत्साहित भारतीय गेंदबाजों ने कई बार अपील की मगर अंपायर का साथ नहीं मिला। इस बीच DRS को लेकर मैदान पर अंपायर के साथ रोहित शर्मा का मजेदार वाकया हुआ। जिसकी वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

रोहित शर्मा ने अंपायर के साथ किया मजाक तो सोशल मीडिया पर पड़ी गालियां

यह वाकया लंच के ठीक पहले का है। मैच के 97वें ओवर के दौरान घटे इस वाकये में ओवर की आखिरी गेंद पर मोहम्मद शमी ने शानदार गेंद डालकर एलेक्स कैरी को चौंकाया, और गेंद कैरी के पैड पर जाकर लगी। उन्होंने  LBW की अपील की लेकिन अंपायर ने इसमें कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।

Advertisment

तभी रोहित DRS के लिए जाते नजर आए लेकिन ऐन वक्त पर उन्होंने रिव्यू का इशारा पूरा नहीं किया और फैसले से मुकर गए। हालांकि, इस दौरान अंपायर और फैंस कुछ समझ नहीं पाए और हैरान दिखें। लेकिन, आखिरकार भारत ने उस फैसले को लेकर रिव्यू नहीं लिया। इस वाकये की वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

रोहित की कप्तानी से नाखुश नजर आए रवि शास्त्री

स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए रवि शास्त्री ने कहा कि "एक बार जब आप टीम चुन लेते हैं, तो यह ठीक है, अश्विन खेले या नहीं और आपको आक्रामकता के साथ गेंदबाजी और फिल्डिंग करनी चाहिए थी। इसके साथ ही गेंदबाजों का इस्तेमाल पिच के हिसाब से करना चाहिए था।" बता दें कि रोहित ने आईपीएल से लौटे भारतीय गेंदबाजों से एक साथ बड़े-बड़े स्पैल करवाए थे, शास्त्री इसी बात पर रोहित की आलोचना करते दिखे।

यहां देखिए वायरल तस्वीर पर फैंस के रिएक्शन

 

 

 

Test cricket Australia Cricket News India Rohit Sharma World Test Championship (2021-23) Twitter Reactions