वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज आज शाम 7 बजे से खेले जाने वाले पहले मुकाबले के साथ होने वाला है। कैरेबियन टीम के साथ खेले जाने वाली यह वनडे सीरीज आगामी एशिया कप की तैयारियों के लिहाज से भारत के लिए अहम साबित होने वाली है। हालांकि टेस्ट सीरीज में जीतकर यह मुकाबला खेलने उतरने वाली टीम इंडिया के पास जीत से ज्यादा अहम आगामी टूर्नामेंट को ध्यान में रखकर सही कॉम्बिनेशन की तलाश करना होगा। वहीं इस सीरीज में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पास एक बड़ा कीर्तिमान बनाने का भी मौका होगा।
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा बना सकते हैं यह बड़ा कीर्तिमान
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा फिलहाल आईपीएल की बेहद खराब फॉर्म के बाद शानदार टच में नजर आ रहे हैं। रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छी फॉर्म में बल्लेबाजी करते हुए पहले ही मैच में शतक जड़ा था। इसके अलावा रोहित ने 2 मैचों की तीन पारियों में 80 की औसत से 240 रन बनाए थे। हालांकि रोहित शर्मा की नजर अब वनडे सीरीज में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने पर होगी। पहले यह रिकॉर्ड पहले सचिन तेंदुलकर के नाम था।
यह भी पढ़ें- ईशान किशन के गर्लफ्रेंड की यह 5 Hot तस्वीर देख खुद को रोक नहीं पाएंगे आप
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा अपने वनडे करियर में 10,000 रन पूरे करने से महज 175 रन दूर है। रोहित शर्मा ने अब तक 243 वनडे मैचों की 236 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 48.63 की औसत से 9825 रन बनाए हैं। इसमें 30 शतक और 48 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं इसमें 3 दोहरे शतक भी शामिल हैं। रोहित को अब 10,000 का आंकड़ा छूने के लिए 175 रनों की जरूरत है। भारतीय कप्तान अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 175 रन बना लेंगे तो इस रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।
Rohit Sharma needs 175 runs to complete 10,000 runs in ODIs.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 27, 2023
- The Hitman! pic.twitter.com/vhhsoWnWXO
यह रिकॉर्ड बनाते ही रोहित शर्मा दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। मौजूदा समय में भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर वनडे में 259 पारियों में सबसे तेज 10,000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। वहीं पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम वनडे में सबसे तेज 10,000 रन बनाने का रिकॉर्ड है। कोहली 205 वनडे पारियों में 10,000 रन का कीर्तिमान अपने नाम दर्ज कर रखा है।
यहां देखिए फैंस के रिएक्शन
Jaiswal sacked 😆
— M416 is ♥️ AJ 😎 (@one8tillidie) July 27, 2023
The Greatest ODI opener in this Generation 👏✨
— Mathurji (@Mathurji_0) July 27, 2023
One daddy hundred is what all we need🙂
— Amaan Qureshi (@amaanq28) July 27, 2023
Today double Hundred loading🤞
— Ꮶᴀʀᴛɪᴋ ❹❺ 😎 (@Its_KartikM) July 27, 2023
After Rohit who will complete 10k runs
— Uddhav Chivade (@UdhavChivade3) July 27, 2023
Rohit Sharma needs only 5 dropped catches to do this
— Aarav (@sigma__male_) July 27, 2023
Today Golden duck loading 🔥
— 🐐 (@ItsHitmanERA) July 27, 2023