Advertisment

सचिन तेंदुलकर के महा-रिकॉर्ड पर रोहित शर्मा की नजर! वेस्टइंडीज के खिलाफ बना सकते हैं कीर्तिमान

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा अपने वनडे करियर में 10,000 रन पूरे करने से महज 175 रन दूर है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Rohit-Sharma-in-the-first-ODI

Rohit-Sharma-in-the-first-ODI

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज आज शाम 7 बजे से खेले जाने वाले पहले मुकाबले के साथ होने वाला है। कैरेबियन टीम के साथ खेले जाने वाली यह वनडे सीरीज आगामी एशिया कप की तैयारियों के लिहाज से भारत के लिए अहम साबित होने वाली है। हालांकि टेस्ट सीरीज में जीतकर यह मुकाबला खेलने उतरने वाली टीम इंडिया के पास जीत से ज्यादा अहम आगामी टूर्नामेंट को ध्यान में रखकर सही कॉम्बिनेशन की तलाश करना होगा। वहीं इस सीरीज में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पास एक बड़ा कीर्तिमान बनाने का भी मौका होगा।

Advertisment

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा बना सकते हैं यह बड़ा कीर्तिमान

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा फिलहाल आईपीएल की बेहद खराब फॉर्म के बाद शानदार टच में नजर आ रहे हैं। रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छी फॉर्म में बल्लेबाजी करते हुए पहले ही मैच में शतक जड़ा था। इसके अलावा रोहित ने 2 मैचों की तीन पारियों में 80 की औसत से 240 रन बनाए थे। हालांकि रोहित शर्मा की नजर अब वनडे सीरीज में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने पर होगी। पहले यह रिकॉर्ड पहले सचिन तेंदुलकर के नाम था।

यह भी पढ़ें- ईशान किशन के गर्लफ्रेंड की यह 5 Hot तस्वीर देख खुद को रोक नहीं पाएंगे आप

Advertisment

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा अपने वनडे करियर में 10,000 रन पूरे करने से महज 175 रन दूर है। रोहित शर्मा ने अब तक 243 वनडे मैचों की 236 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 48.63 की औसत से 9825 रन बनाए हैं। इसमें 30 शतक और 48 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं इसमें 3 दोहरे शतक भी शामिल हैं। रोहित को अब 10,000 का आंकड़ा छूने के लिए 175 रनों की जरूरत है। भारतीय कप्तान अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 175 रन बना लेंगे तो इस रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।

यह रिकॉर्ड बनाते ही रोहित शर्मा दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। मौजूदा समय में भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर वनडे में 259 पारियों में सबसे तेज 10,000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। वहीं पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम वनडे में सबसे तेज 10,000 रन बनाने का रिकॉर्ड है। कोहली 205 वनडे पारियों में 10,000 रन का कीर्तिमान अपने नाम दर्ज कर रखा है।

यहां देखिए फैंस के रिएक्शन

 

 

T20-2023 Cricket News India Rohit Sharma West Indies vs India 2023