भारत और बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप का 17वां मैच खेला गया। महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आयोजित विश्व कप टूर्नामेंट के लीग मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ सात विकेट से जीत हासिल की.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने तनजीद हसन के 51 और लिटन दास के 66 रन की बदौलत अच्छी शुरुआत की। जब टीम का कुल स्कोर 93 रन था और तनजीद का विकेट गिरा तो बांग्लादेश की पारी में गिरावट देखने को मिली।
टीम इंडिया के तरफ से शानदार क्रिकेट
बाद में आए खिलाड़ियों में मुशफिकर रहमान ने 38 रन और मोहम्मदुल्लाह ने 46 रन बनाकर टीम को 250 के पार पहुंचाया. टीम इंडिया की ओर से बुमराह ने 2, सिराज ने 2 और रवींद्र जडेजा ने दो विकेट लेकर बांग्लादेश टीम की बल्लेबाजी की रफ्तार पर लगाम लगाई. अंत में बांग्लादेश ने 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 256 रन बनाए.
257 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने ओपनर रोहित शर्मा के 48, शुभमन गिल के 53 और विराट कोहली के समय पर नाबाद 103 रनों की मदद से 41.3 ओवर में 261 रन बनाए.
हार्दिक पांड्या हुए चोटिल
बांग्लादेश की पारी के नौवें ओवर की तीसरी गेंद पर लिटन दास ने फ्रंट शॉट खेला. हार्दिक ने लेग किक को रोकने की कोशिश की। इस दौरान उनके पैरों पर काफी जोर पड़ा. चौथी गेंद फेंकने से पहले उनके पैर में मोच आ गई.
रोहित शर्मा ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की चोट पर दिया बड़ा बयान
रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा, "हार्दिक पांड्या को दर्द हो रहा था, लेकिन कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। ये हमारे लिए अच्छी बात है. हम चोट पर नजर बनाए हुए हैं और रोजाना इसमें सुधार को देखेंगे, जो भी आवश्यक होगा, हम उस तरह का निर्णय लेंगे।"
खबर ऐसी आ रही है की हार्दिक पांडया का पैर टूट चुका है और वह न्यूजीलैंड के खिलाफ अगला वर्ल्ड कप मैच नहीं खेल पाएंगे। अगर उनका स्कैन हुआ और उनके पैर में फ्रैक्चर निकला तो उन्हें वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ेगा! बाकी हम आधिकारिक अपडेट आते ही आपको बता देंगे।