भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 9 मार्च से अहमदाबाद में शुरू हुआ, जहां ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 255 रन बनाए। सलामी बल्लेबाजी उस्मान ख्वाजा ने शानदार जड़ मेहमान टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टीम में सिर्फ एक बदलाव किया और मोहम्मद सिराज की जगह मोहम्मद शमी को मौका मिला। हालांकि, इस मुकाबले में इशान किशन के खेलने की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन भारतीय टीम मैनेजमेंट श्रीकर भरत के साथ जाने का फैसला किया।
इस बीच दिन का खेल समाप्त होने के बाद इशान किशन-रोहित शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें भारतीय कप्तान विकेटकीपर-बल्लेबाज को थप्पड़ मारने का प्रयास करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो को देखने के बाद फैन्स हैरान रह गए। उन्होंने सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा को जमकर ट्रोल किया।
फैन्स ने किया ट्रोल
Abe bhai tu abhi abhi paida hua kya
— Ishant Raut (@IshantRaut3) March 9, 2023
It's normal don't act like a news reporters
— Aniruddha Shinde (@Anirudd84224216) March 9, 2023
Cool boy he knows him
— Kishore Chowdary (@ABCDKishore) March 9, 2023
I think you dont have male friends
— Akshat Pandey (@akki16558) March 9, 2023
Andhhe hai kya ♥️de. Majak nahi samjta 😀
— Mrf (@Maruf89395406) March 9, 2023
Kuch toh sharam karlo yaar itni choti baat ka issue banate ho 😂
— 🌴Sudarshan 🇮🇳 (@ImSudarshan67) March 9, 2023
Shameless act
— Hazard (@calm__composed) March 9, 2023
Arrest Rohit Sharma
— Aarav (@sigma__male_) March 9, 2023
Bhai akal samjh kam hai kya ?? Ya zindagi mai koi dost nhi bane?
— Ali Asgar (@AliAsga1) March 9, 2023
घटना की बात करें तो रवींद्र जडेजा 61वें ओवर में गेंदबाजी करने आए। उस ओवर से पहले रोहित शर्मा पानी पीते नजर आए और फिर उन्होंने वह पानी की बोतल इशान को दी, जो ड्रेसिंग रूम में वापस जाते वक्त नीचे ग्राउंड पर गिर गया। इसी दौरान भारतीय कप्तान को इशान किशन को थप्पड़ मारने का प्रयास करते देखा गया।
मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन खेल समाप्त होने पर 4 विकेट के नुकसान पर 255 रन बनाए। उस्मान ख्वाजा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 104 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इसके अलावा कैमरन ग्रीन ने 49 रन बनाए। दोनों बल्लेबाज इस वक्त क्रीज पर मौजूद हैं।
वहीं ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ ने क्रमश: 32 व 38 रन बनाए। भारत की ओर से पहले दिन मोहम्मद शमी ने 2 विकेट चटकाए, जबकि रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने 1-1 विकेट हासिल किया।