Advertisment

रोहित शर्मा WTC Final की पहली पारी में 15 रन बनाकर हुए आउट, भड़कर फैंस बोले "क्यों बे मोटू तुझे.... "

रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शुरुआत में कुछ शानदार आत्मविश्वास से भरे शॉट्स खेले और कमाल की बाउंड्री निकाली।

author-image
Manoj Kumar
New Update
रोहित शर्मा Rohit Sharma ( Image Credit: Twitter)

Rohit Sharma ( Image Credit: Twitter)

WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 469 रन लुटाने के बाद भारत को अपनी बल्लेबाजी पारी में अच्छी शुरुआत की दरकार थी। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शुरुआत में कुछ शानदार आत्मविश्वास से भरे शॉट्स खेले और कमाल की बाउंड्री निकाली।

हालाँकि, यह लंबे समय तक नहीं चला क्योंकि दोनों सलामी बल्लेबाज लगातार एक के बाद एक करके अगले ओवरों में कुल 30 रन बनाकर आउट हो गए। पैट कमिंस ने जहां रोहित को आउट किया वहीं स्कॉट बोलैंड ने खतरनाक शुभमन गिल को आउट किया। 

WTC Final: पैट कमिंस ने रोहित शर्मा को बनाया अपना निशाना

कमिंस ने अंदर की ओर झुकी हुई फुल डिलीवरी से रोहित के पैड पर जोरदार प्रहार किया। गेंद मिडिल स्टंप के सामने पैड्स पर जा लगी। रोहित ने गिल के साथ DRS लेने पर चर्चा की लेकिन अंततः फैसला उनके खिलाफ ही गया। केवल ऊंचाई ही उन्हें बचा सकती थी, लेकिन कमिंस ने अपना काम शानदार तरीके से किया।

रोहित के बाद अगले ही ओवर में स्कॉट बोलैंड ने अपनी गेंद की रफ्तार से शुभमन गिल को ऐसे फँसाया की उनकी सिट्टीप पिट्टी गुल हो गई। गेंद ने ऑफ स्टंप के ठीक बाहर पिच किया और  गिल ने लाइन लेंथ देखकर गेंद को छोड़ दिया और लेकिन बोलैंड की गेंद ने सीधे जाकर गिल के ऑफ स्टंप के ऊपरी हिस्से तो उड़ाया। 

WTC Final: ऑस्ट्रेलिया ने कमाल की बल्लेबाजी का किया प्रदर्शन

इससे पहले, टॉस जीतने के बाद शर्मा ने पहले दिन स्थिति का फायदा उठाने के लिए पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ट्रेविस हेड (163) ने ऑस्ट्रेलिया के चौथे विकेट के लिए तेजी से रन बनाने की जिम्मेदारी ली, जिसमें स्टीव स्मिथ (121) ने शानदार सहयोग दिया। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने बाउंड्री लगाते हुए ताबड़तोड़ शतक जड़ा। स्मिथ ने भी कड़ा संघर्ष किया और अपना शतक पूरा किया। दोनों ने अपनी पार्टनरशिप में 285 रन बनाए।

दूसरी ओर, भारत ने दूसरे दिन अच्छी रणनीति बनाई। उन्होंने अपनी छोटी गेंदों से बल्लेबाजों को परेशान किया और इसके लिए उन्हें सफलता भी प्राप्त हुई। जबकि एलेक्स केरी ने 48 रनों के लिए बल्लेबाजी की, भारतीय गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट झटके।

पहली पारी में मोहम्मद सिराज का चार विकेट स्पेल मेन इन ब्लू के लिए गेंदबाजों का स्टैंडआउट था। इसके अलावा, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर दोनों ने दो-दो विकेट लिए, जबकि रवींद्र जडेजा ने एक विकेट लिया। 

रोहित शर्मा के विकेट पर फैन्स का रिएक्शन कुछ इस तरह रहा

 

Test cricket Australia Cricket News India General News Rohit Sharma World Test Championship (2021-23) Twitter Reactions WTC