Advertisment

एशिया कप में रोहित शर्मा का है शानदार रिकॉर्ड, एक नजर डालिए आंकड़ों पर

रोहित शर्मा ने एशिया कप में वनडे फॉर्मेट में 22 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 46.56 की औसत और 84.94 के स्ट्राइक रेट से 745 रन बनाए हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
Rohit-Sharma-in-the-first-ODI

Rohit-Sharma-in-the-first-ODI

30 अगस्त से एशिया कप का आगामी संस्करण शुरू होने वाला है। भारतीय टीम इसके लिए पूरी तरह तैयार है। वहीं विराट कोहली के अलावा टीम इंडिया कप्तान रोहित शर्मा पर भी निर्भर होगी। भारतीय कप्तान ने पिछले कुछ मैचों में अच्छा फॉर्म दिखाया है। वनडे क्रिकेट में रोहित का रिकॉर्ड काफी अच्छा है। उन्होंने 244 मैचों में 48.69 की औसत और 89.97 के स्ट्राइक रेट से 9837 रन बनाए हैं, जिसमें 30 शतक और 48 अर्धशतक शामिल हैं।

Advertisment

बता दें कि वनडे में तीन दोहरे शतक लगाने वाले रोहित एकमात्र बल्लेबाज हैं। नवंबर 2014 में कोलकाता के ईडन गॉर्डन में श्रीलंका के खिलाफ 264 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने नवंबर 2013 में बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 और दिसंबर 2017 में मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ 208* रन बनाए। ऐसे में एशिया कप में रोहित से शानदार प्रदर्शन की उम्मीदें होंगी।

रोहित शर्मा के आंकडे़ वनडे एशिया कप में

रोहित शर्मा ने एशिया कप में वनडे फॉर्मेट में 22 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 46.56 की औसत और 84.94 के स्ट्राइक रेट से 745 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और 6 अर्धशतक शामिल है। उन्होंने यूएई में 2018 संस्करण के दौरान दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ अपना सर्वोच्च स्कोर (111*) बनाया।

Advertisment

इसके अलावा उनके अर्धशतक की बात करें तो उन्होंने 2018 में बांग्लादेश के खिलाफ 83* रन बनाए थे। उन्होंने 2010 में श्रीलंका के खिलाफ 69 रन, 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ 68 रन, 2008 में पाकिस्तान के खिलाफ 58 रन, 2014 में पाकिस्तान के खिलाफ 56 रन और 2018 में भी पाकिस्तान के खिलाफ 52 रन बनाए थे।

रोहित शर्मा के आंकडे़ टी-20I एशिया कप में

एशिया कप में टी-20 प्रारूप में उनके आंकड़ों पर नजर डाले तो रोहित ने 9 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 30.11 की औसत से दो अर्धशतकों के साथ 271 रन बनाए हैं। 2016 में मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने सर्वोच्च स्कोर (83) बनाया था।

36 वर्षीय खिलाड़ी ने 2022 संस्करण में दुबई में श्रीलंका के खिलाफ केवल 41 गेंदों पर 72 रनों की पारी खेली थी, लेकिन उनकी यह पारी व्यर्थ गई, क्योंकि श्रीलंकाई टीम ने 174 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए छह विकेट से मुकाबला जीत लिया था।

T20-2023 Cricket News India General News Asia Cup 2023 Rohit Sharma