Ad के चक्कर में सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा की हो रही थू-थू, जानें क्यों भड़के हैं फैंस?

रोहित शर्मा ने ट्विटर अकाउंट पर एक स्मार्टवॉच का प्रमोशन करते हुए एक ट्वीट किया, जिसको लेकर फैंस ने रोहित शर्मा को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।  

author-image
Manoj Kumar
New Update
Rohit Sharma List of 5 highest paid Indian players

Rohit Sharma

हाल ही में इंग्लैंड के द ओवल मैदान में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में मिली करारी शिकस्त के बाद भारतीय टीम एक महीने के रेस्ट के बाद वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाली है। भारत को वेस्टइंडीज में दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी-20 मैच खेलेंने है। बहरहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी पर कई सवाल आलोचकों द्वारा उठाए जा रहे हैं। इस बीच इंग्लैंड से लौटी भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एक स्मार्टवॉच के प्रमोशन करते हुए एक ट्वीट किया है, जिसको लेकर फैंस रोहित को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

Advertisment

स्मार्टवॉच का प्रमोशन रोहित को पड़ा भारी, फैंस ने की जमकर खिंचाई

आईपीएल 2023 से ही खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा का निराशाजनक प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जारी रहा। हालांकि रोहित ने फाइनल मुकाबले से पहले अपनी कप्तानी जीत में एक-दो ट्रॉफी भारतीय टीम को जीताने का दावा किया था, लेकिन फाइनल में मिली हार के साथ रोहित के हाथों खिताब जीतने का एक मौका निकल गया।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल बाद रोहित शर्मा वाइफ रितिका सजदेह और बेटी समायरा के साथ वेकेशन इंजॉय करते नजर आए थे। इस बीच रोहित शर्मा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक स्मार्टवॉच का प्रमोशन करते हुए एक ट्वीट किया, जिसको लेकर फैंस ने रोहित शर्मा को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

 रोहित शर्मा को मिला माइकल क्लार्क का साथ

Advertisment

रोहित की कप्तानी में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में मिली हार के बाद कई दिग्गज खिलाड़ी उनके नेतृत्व पर सवाल खड़ा करते हुए, रोहित को कप्तानी से हटाने तक की बातें कर रहे हैं। इस बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने हाल ही में दिए अपने इंटरव्यू में रोहित की कप्तानी पर भरोसा जताते हुए कहा ‘मैं अपना यकीन रोहित पर रखूंगा, क्योंकि मुझे लगता है वह बहुत अच्छे कप्तान हैं। रोहित मैदान पर पॉजिटिव और आक्रामक नजर आते है। एक फाइनल हारने का मतलब यह नहीं हैं कि वे अच्छे कप्तान नहीं है।' बात दें कि क्लार्क ने मुंबई को पांच बार खिताब जीताने के लिए रोहित की जमकर तारीफ की थी।

यहां देखिए वायरल ट्वीट पर फैंस के रिएक्शन

Twitter Reactions India Cricket News Australia T20-2023 Test cricket World Test Championship (2021-23) Rohit Sharma