वनडे वर्ल्ड कप 2023 5 अक्टूबर से शुरू होगा। मेजबान भारत ने इस मेगा इवेंट के लिए अपने शीर्ष 15 खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है। वर्ल्ड कप ट्रॉफी जिताने का दारोमदार इन 15 खिलाड़ियों पर है।
लेकिन पिछली बार वर्ल्ड कप 2019 खेलने वाली भारतीय टीम और इस बार की टीम में काफी अंतर है। उस साल खेलने वाले 9 खिलाड़ियों को इस बार टीम से बाहर कर दिया गया है।
वर्ल्ड कप में टीम इंडिया प्रबल दावेदार बनकर उभरेगी। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को टीम की कप्तानी सौंपी गई है। ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को उपकप्तान चुना गया है। लेकिन, पिछली बार टीम इंडिया की कमान विराट कोहली के हाथों में थी। मयंक अग्रवाल, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी, शिखर धवन, केदार जाधव, विजय शंकर, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल उस टीम का हिस्सा थे। लेकिन अब ये 9 खिलाड़ी इस बार टीम में नहीं हैं।
एक रिटायर.. 8 का खराब फॉर्म!
इन 9 खिलाड़ियों में से महेंद्र सिंह धोनी एकमात्र रिटायर खिलाड़ी हैं। ऋषभ पंत अभी भी अपनी चोट से उबर रहे हैं। वहीं मयंक अग्रवाल, शिखर धवन, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक और भुवनेश्वर कुमार ने हाल के दिनों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। हालांकि यजुवेंद्र चहल को टीम में शामिल होने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया।
ये 6 खिलाड़ी पहली बार टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप खेलेंगे
शुभमन गिल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर वो 6 खिलाड़ी हैं जो पहली बार वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे।
वनडे विश्व कप 2019 के लिए भारतीय टीम:
विराट कोहली, रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, केएल राहुल, शिखर धवन, रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, विजय शंकर, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल।
विश्व कप 2023 के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, इशान किशन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव