/sky247-hindi/media/post_banners/NsSnIUITRXR20eR8NuMB.jpg)
टीम इंडिया इस समय तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी कर रही है। इससे पहले वे 4 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेले थे जिसमें उन्होंने 2-1 के अंतर से सीरीज जीता था। मेन इन ब्लू के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी में यह एक और जीत थी। यहां तक ​​कि इस जीत के साथ ही वे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भी क्वालीफाई कर गए।
लेकिन, अब एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें रोहित शर्मा एक टेस्ट मैच में फील्डिंग करते हुए शर्मनाक/ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आए। उनका ट्राउजर नीचे उतरा गया और वह उसे एडजस्ट करते दिखाई दिए। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि यह वीडियो एडिटेड है या नहीं। यह जरूर तय है कि यह वीडियो हाल ही में खत्म हुए BGT या भारत में हुए किसी अन्य टेस्ट मैच का है।
यहां देखें रोहित शर्मा का वह वीडियो
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) March 21, 2023
बता दें कि रोहित ने नागपुर में शतक के साथ सीरीज की शुरुआत की। लेकिन, उसके बाद वह बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे। उन्होंने सीरीज की छह पारियों में 242 रन बनाए। अहमदाबाद में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज अपने नाम करने के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि वे सीरीज के रिजल्ट से खुश है, लेकिन एक खिलाड़ी के रूप में वह बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे।
उन्होंने आगे कहा कि टेस्ट मैच बहुत कठिन क्रिकेट है और यह आसान नहीं है। मुझे पता है कि मैंने अपने लिए किस तरह का बेंचमार्क सेट किया है। मैंने रिकॉर्ड्स एक तरफ रख दिए। हमें सीरीज से वह नतीजा मिला जो हम चाहते थे। लेकिन मैं व्यक्तिगत रूप से बेहतर कर सकता था।
उन्होंने कहा, हम जानते थे कि सीरीज में अच्छी शुरुआत करना कितना जरूरी है। दिल्ली टेस्ट मैच में कुछ ऐसा हुआ, जिस पर मुझे बहुत गर्व है। हम उस मैच में पीछे थे, लेकिन हमने उस स्थिति से वापसी करने के लिए काफी जज्बा दिखाया। इंदौर में हम दबाव में आ गए और मैच हार गए। खिलाड़ियों ने सीरीज के दौरान जिम्मेदारी ली और टीम को परेशानी से बाहर निकाला।
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)