Advertisment

रवि बिश्नोई के मुरीद हुए रोहित शर्मा, पहले टी-20 मैच के बाद बांधे तारीफों के पुल

रवि बिश्नोई ने डेब्यू मैच में ही कमाल का प्रदर्शन करते हुए चार ओवरों में 2 विकेट लेकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई।

author-image
Justin Joseph
New Update
Ravi Bishnoi. (Photo Source: Twitter/BCCI)

Ravi Bishnoi. (Photo Source: Twitter/BCCI)

टीम इंडिया ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में बुधवार को वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा दिया। रवि बिश्नोई ने इस टी-20 मैच से अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया। बिश्नोई ने डेब्यू मैच में ही कमाल का प्रदर्शन करते हुए भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने अपने चार ओवरों में सिर्फ 17 रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए।

Advertisment

उनके इस प्रदर्शन पर सभी ने उनकी सराहना की। कप्तान रोहित शर्मा भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने बिश्नोई के शानदार प्रदर्शन के लिए प्रशंसा की और उनके स्पेशल टैलेंट के बारे में बात की। रोहित शर्मा ने कहा कि रवि बिश्नोई किसी भी स्तर पर गेंदबाजी कर सकते हैं और उनका भविष्य काफी उज्ज्वल है।

रोहित शर्मा ने बिश्नोई की तारीफ की

मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि रवि बिश्नोई एक बहुत ही प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, इसलिए हमने तुरंत उन्हें टीम में शामिल किया। हम उनमें कुछ अलग देखते हैं। युवा गेंदबाज के पास बहुत सारी विविधताएं और कौशल है। वह किसी भी स्तर पर गेंदबाजी कर सकते हैं। इससे हमें अन्य गेंदबाजों को रोटेट करने में काफी विकल्प मिलते हैं।

Advertisment

उन्होंने आगे कहा कि बिश्नोई भारत के लिए अपने डेब्यू मैच में प्रदर्शन से काफी खुश हैं। उनका भविष्य उज्ज्वल हैं और यह हम पर निर्भर करता है कि हम युवा गेंदबाज का इस्तेमाल कैसे करते हैं।

रोहित शर्मा ने ईशान किशन का किया समर्थन

भारतीय कप्तान ने ईशान किशन का भी समर्थन किया, जो बल्ले से थोड़ा संघर्ष करते हुए दिखे। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 42 गेंदों का सामना करते हुए 35 रन बनाए और मैच के महत्वपूर्ण मोड़ पर आउट हो गए। रोहित शर्मा ने कहा कि टीम उन्हें विश्वास दिलाने की कोशिश कर रही है और उन्हें आगे बढ़ने की जरूरत है।

Advertisment

मैच की बात करें तो बुधवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गये पहले टी-20 मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवरों में सात विकेट पर 157 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने 18.5 ओर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की ओर से रोहित शर्मा ने सबसे अधिक 40 रन बनाए।

Cricket News India General News T20-2022 West Indies India vs West Indies 2022