रोहित शर्मा ने बड़े धुरंधरों को पीछे छोड़ टी-20 क्रिकेट में रच दिया इतिहास, जानें?

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में अब तक सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Rohit Sharma. (Photo Source: Instagram)

Rohit Sharma. (Photo Source: Instagram)

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में अब तक सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित ने यह बड़ी उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में बीते शुक्रवार को हासिल की। बारिश के कारण मैच को 8 ओवर का कर दिया गया था और ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 91 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को रोहित शर्मा ने 20 गेंदों में 46 रनों की नाबाद पारी खेलकर एक महत्वपूर्ण जीत दिलाई। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 4 छक्के लगाए।

Advertisment

रोहित शर्मा  के नाम अब टी-20 क्रिकेट में कुल 176 छक्के हैं। दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल (172) हैं। उनके बाद वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल (124), इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन (120) और ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एरोन फिंच (119) हैं।

रोहित शर्मा ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 138 मैचों में से 130 पारियों में 32.53 की औसत से 3,677 रन बनाए हैं। उनके इस पारी में चार शतक और 28 अर्धशतक शामिल हैं। बता दें कि, इन 3,677 रनों में से 1,056 रन छक्कों की मदद से आए हैं। यानी रोहित के 28.71 फीसदी रन सिक्स से आए हैं।

कप्तान रोहित की बदौलत भारत ने जीता मैच

मैच की बात करें तो बारिश के कारण मैच को 20 ओवर से घटकार 8 ओवर कर कर दिया गया था। रोहित शर्मा ने टॉस जीतकार गेंदबाजी करने का फैसला किया। शुरुआत में विकेट खोने के बाद मैथ्यू वेड और फिंच ने पारी को आगे बढ़ाया। फिंच बुमराह की गेंद पर 31 रन बनाकर आउट हुए। 8 ओवर के अंत में ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट खोकर 90 रन बनाए जिसमें मैथ्यू वेड ने 20 गेंदों में 43 रनों की नाबाद पारी खेली। भारत की तरफ से अक्षर पटेल ने शानदार गेंदबाजी की और 2 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए।

Advertisment

जवाब में भारतीय टीम ने शुरुआत से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। एडम जैम्पा ने केएल राहुल, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के विकेट चटकाए। हालांकि एक छोर से विकेट गिरे लेकिन रोहित शर्मा अलग ही फॉर्म में नजर आए। वह बिना परवाह किए बल्लेबाजी कर रहे थे और टीम  को बस जीत दिलाना चाहते थे। इसके बाद दिनेश कार्तिक ने 2 गेंदों में छक्के और चौके की मदद से फिनिशर की तरह मैच खत्म किया। रोहित शर्मा ने 20 गेंदों में 46 रनों की नाबद पारी खेली और भारत को बड़ी जीत दिलाई। रोहित को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया।

जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। अब दोनों टीमों के बीच तीसरा और निर्णायक मुकाबला 25 सितंबर को खेला जाना है।

T20-2022 General News India Cricket News Rohit Sharma IND vs AUS India vs Australia 2023