/sky247-hindi/media/post_banners/omtRUzSbAuQU5DTgTgLv.jpg)
विराट कोहली की आतिशी पारी ने पूरे देशवासियों को दिवाली के अवसर पर धमाकेदार उपहार दिया। उनके 82 रनों की इस पारी की बदौलत भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 20-20 वर्ल्ड कप 2022 में सुपर-12 के अपने पहले मुकाबले में 4 विकेट से हराया। उनके इस पारी को दशकों तक भारतीय फैन्स याद करेंगे, क्योंकि जिस मुश्किल परिस्थिति से निकालते हुए उन्होंने भारत को जीत दिलाई वो काबिले तारीफ है।
अपनी मैच विनिंग पारी के बाद विराट कोहली मैदान में ही भावुक हो गए हैं, क्योंकि उनकी ये पारी कई मायनों में खास थी। लगातार आलोचनाओं के बीच कोहली ने एशिया कप में शानदार वापसी की और अपनी उस फॉर्म को 20-20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ भी जारी रखा।
रोहित ने कंधे पर उठाया विराट कोहली को
जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा भी अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके। उन्होंने विराट कोहली को अपने कंधे पर उठा लिया और मैदान में ही घुमाने लगे। इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। इस दौरान हार्दिक पांड्या भी खुद को नहीं रोक सके और साथ में जश्न मनाते नजर आए।
मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि ये जीत वाकई में काफी खुशी देने वाली है। जिस तरह से विराट कोहली ने बल्लेबाजी की , वह काफी सुखद रहा। भारत के लिए उनकी ये सबसे अच्छी पारियो में से एक है।
Indian winning celebration 🎉🎉
— Shiv (@Shiv951254171) October 23, 2022
INDIA won match after Rohit , Kohli celebration.#INDvsPAK2022#ViratKohlipic.twitter.com/XF4ERlVZbU
भारत की जीत में विराट कोहली की पारी केंद्र बिंदु रही। उन्होंने न सिर्फ हार्दिक के साथ भारतीय पारी को संभाला, बल्कि करोड़ों भारतीय की उम्मीदों को जगाए रखा। कोहली ने पांचवे विकेट के लिए हार्दिक पांड्या के साथ शतकीय साझेदारी भी निभाई। जहां कोहली ने 53 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 82 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं हार्दिक ने 37 गेंदो में 40 रन बनाए, जिसमें एक चौके और दो छक्के शामिल रहे। शानदार पारी के लिए विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।