IND vs NZ Semi Final 1: हिटमैन रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया अपराजित होकर सेमीफाइनल में पहुंच गई है. सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा. न्यूजीलैंड और भारत के बीच सेमीफाइनल मैच 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.
अब इस बात को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है कि सेमीफाइनल में भारत के लिए कौन खेलेगा. बताया जा रहा है कि सेमीफाइनल मैच में इन दोनों खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया गया था. तो आइए देखते हैं कि रोहित शर्मा किन दो खिलाड़ियों को बाहर कर सकते हैं और संभावित प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है।
यहां देखें IND vs NZ Dream11 Prediction Today's Match
IND vs NZ Semi Final 1: भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच से पहले 2 खिलाड़ी बाहर
इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा के कंधों पर है और उन्होंने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई है. रोहित शर्मा टीम इंडिया को ट्रॉफी जिताने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं. अब न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल के लिए कहा जा रहा है कि उन्होंने दो खिलाड़ियों को हटाकर मजबूत प्लेइंग 11 के साथ मैदान में उतरने का प्लान बनाया है. बताया जा रहा है कि इस प्लेइंग 11 में उन्होंने सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद सिराज को बाहर करने का फैसला किया है.
कहा जा रहा है कि उनकी जगह इशान किशन और आर अश्विन को मौका दिया जा रहा है. 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. रोहित शर्मा इस बार जवाब देने की तैयारी में हैं. इस वजह से टीम पर काफी दबाव है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कप्तान रोहित शर्मा ने टीम मैनेजमेंट के साथ मिलकर न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले मोहम्मद सिराज और सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया है. इससे उनकी जगह इशान किशन और आर अश्विन को मौका मिलेगा.
स्पिनर्स को मिलेगा बड़ा मौका
वानखेड़े की पिच पर स्पिन गेंदबाज कमाल कर सकते हैं. यह पिच स्पिन को मदद करती है। इसलिए मोहम्मद सिराज की जगह अश्विन को खिलाना ज्यादा फायदेमंद हो सकता है. कहा जा रहा है कि सूर्य कुमार यादव का कोई भी पारी नहीं खेलने का दावा उन्हें टीम से बाहर कर सकता है. यादव की जगह इशान किशन प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं।
भारत की संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, इशान किशन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन और कुलदीप यादव.