Advertisment

'हर बार गरम करके ठंडा ही छोड़ देते हैं शर्मा जी' शतक से चूके रोहित शर्मा तो फैंस का आया ऐसा रिएक्शन

IND vs SL: कप्तान रोहित शर्मा 23 ओवर की पहली गेंद पर बोल्ड आउट हो गए। आपको बता दें कि, रोहित शर्मा ने 9 चौके और 3 छक्के

author-image
Manoj Kumar
New Update
रोहित शर्मा Rohit Sharma (Image Source: Twitter)

रोहित शर्मा Rohit Sharma (Image Source: Twitter)

IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 10 जनवरी यानि मंगलवार को असम के गुवाहाटी में खेला जा रहा है। टी-20 सीरीज जीतने के बाद भारत पूरे आत्मविश्वास से इस मैच में उतरा है। रोहित शर्मा, विराट कोहली और मोहम्मद शमी जैसे सीनियर खिलाड़ी वनडे सीरीज में वापसी कर रहे हैं और इस मैच के प्लेइंग इलेवन का भी हिस्सा हैं।

Advertisment

बात करें मैच की तो श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की टीम की शुरुआत बेहद ही शानदार रही। कप्तान रोहित शर्मा और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई, दोनों के बीच 143 रनों की साझेदारी देखने को मिली।

IND vs SL: रोहित शर्मा 83 रन बनाकर हुए आउट

हालांकि 60 गेंदों पर 70 रन बनाकर शुभमन गिल आउट हो गए। फैंस को उम्मीद थी की कप्तान रोहित शर्मा आज एक शतक या दोहरा शतक जड़ेंगे लेकिन उन्होंने भी थोड़ा निराश किया। कप्तान रोहित शर्मा 23 ओवर की पहली गेंद पर बोल्ड आउट हो गए। आपको बता दें कि, रोहित शर्मा ने 9 चौके और 3 छक्के की मदद से 67 गेंदों में 83 रन बनाए।

Advertisment

बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ पारी तो खेली लेकिन 17 रनों से शतक से चूक गए। ऐसे में फैंस ने उनके समर्थन में तो कुछ फैंस ने उन्हें ट्रोल करते हुए तीखे रिएक्शन दिए।

आइए देखें (IND vs SL) फैंस का रिएक्शन

 

 

 

IND vs SL: मैच की बात करें तो भारत ने खबर लिखने तक 37 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 271 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा के आउट होने के बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के बीच 40 रनों की साझेदारी देखने को मिली लेकिन श्रेयस जल्दी अर्धशतक लगाने के चक्कर में आउट हो गए।

हालांकि, विराट कोहली और केएल राहुल अभी भी पिच पर मौजूद हैं और श्रीलंका के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। विराट कोहली फिलहाल 5 चौके और 1 छक्के के मदद से 53 गेंदों में 61 रन बनाकर नाबाद हैं तो वहीं, केएल राहुल भी लय में दिख रहे हैं। केएल राहुल 18 गेंदों में 26 रन बनाकर नाबाद हैं।

Cricket News India General News Rohit Sharma Sri Lanka India vs Sri Lanka 2023 IND vs SL