कप्तान रोहित शर्मा को अब चाहिए फुल इज्जत, जानें कौन सा बड़ा पहाड़ तोड़ा है...

रोहित शर्मा और उनकी टीम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बड़ा उलटफेर कर दिया है। भारत ने एक ऐसा रिकार्ड बनाया है जिसके बारे में...

author-image
Manoj Kumar
New Update
रोहित शर्मा

rohit sharma (image source : twitter)

23 अक्टूबर को मेलबर्न में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला हुआ और भारत ने बेहद ही रोमांचक मैच में 4 विकेट से जीत हासिल कर 20-20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की बेहतरीन शुरुआत की। इस जीत के साथ ही भारत ने एक कैलेंडर वर्ष में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक जीत दर्ज करने के ऑस्ट्रेलियाई टीम के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया ने पहले एक कैलेंडर वर्ष में सबसे अधिक जीत का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। उन्होंने साल 2003 में 47 मैचों में 38 जीत के साथ यह उपलब्धि हासिल की थी। ​​भारत के पास अब इस साल 56 मैचों में 39 जीत का रिकार्ड है।  भारतीय टीम के लिए यह बेहद ही कमाल का साल रहा है। उन्होंने इस साल बहुत से टीमों को हराकर टॉप पर जगह बनाई है। इन सबका श्रेय कप्तान रोहित शर्मा और उनकी उनकी पूरी टीम को जाता है।

यह भी पढ़ें : इस कंपनी ने विराट कोहली पर लगाया आरोप?

रोहित शर्मा भारत की जीत की लिस्ट

Advertisment
  • भारत ने इस साल की शुरुआत वेस्टइंडीज के खिलाफ एक घरेलू श्रृंखला के साथ की, जहां उन्होंने एकदिवसीय और टी-20 सीरीज दोनों में उन्हें 3-0 से हरा दिया।
  • इसके बाद भारत ने श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज खेली। उन्होंने टी-20 सीरीज में 3-0 से और टेस्ट सीरीज 2-0 से जीती।
  • फिर टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घर में पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली, लेकिन उसका फाइनल मैच बारिश के कारण रद्द हो गया और सीरीज 2-2 से ड्रॉ हो गई थी।

  • इसके बाद टीम ने इंग्लैंड का दौरा किया और अपना पांचवां पुनर्निर्धारित टेस्ट मैच खेला, जिसमें उन्हें हार मिली। हालांकि भारत ने 2-1 के समान अंतर के साथ वनडे और टी-20 श्रृंखला में जीत दर्ज की।

  • उसके बाद भारत ने आयरलैंड के खिलाफ 2-0 से श्रृंखला जीती।

  • फिर वेस्टइंडीज भारत का अगला शिकार बनी। भारत ने टी-20 सीरीज 3-0 से जीती और वनडे सीरीज में 4-1 से जीत दर्ज की।

  • भारत इसके बाद जिम्बाब्वे गया और वनडे श्रृंखला में मेजबान टीम को 3-0 से हरा दिया।

  • इसके बाद भारत ने एशिया कप 2022 में भाग लिया जहां उन्होंने सुपर 4 मैचों से पहले बेहतरीन प्रदर्शन किया। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम सुपर 4 बाधा को पार करने में विफल रही और फाइनल में जगह नहीं बना सकी। इस एशिया कप को श्रीलंका ने जीता।

  • एशिया कप के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 20-20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए भारत का दौरा किया जहां उन्हें 2-1 से हार मिली।

  • वर्ल्ड कप से पहले भारत ने दक्षिण अफ्रीका को वनडे और टी-20 सीरीज में मात देकर ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड को बराबर कर दिया।

T20 World Cup 2022 General News India Cricket News Australia Rohit Sharma