Advertisment

रोहित शर्मा ने रहाणे-पुजारा की वापसी के दिए संकेत, युवा खिलाड़ियों को बताया टीम का भविष्य

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे लंबे प्रारूप में अपना पहला कार्यभार संभालेंगे।

author-image
Justin Joseph
New Update
Rohit Sharma. (Photo Source: Twitter)

Rohit Sharma. (Photo Source: Twitter)

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे लंबे प्रारूप में अपना पहला कार्यभार संभालेंगे और उन्होंने सीरीज में युवाओं को मौका दिया है। वहीं श्रीलंका टेस्ट सीरीज से अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा व अजिंक्य रहाणे को बाहर रखा गया। दोनों बल्लेबाजों ने पिछले दो सालों में रन बनाने के लिए काफी संघर्ष किया है।

Advertisment

बात करें शुभमन गिल की तो उन्होंने शीर्ष क्रम में अच्छा प्रदर्शन किया है और सीरीज में पुजारा की जगह लेने की संभावना है। वहीं श्रेयस अय्यर और हनुमा विहारी के बीच पांचवें नंबर की भूमिका के लिए निर्णय लिया जा सकता है। श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया और शतक बनाया। इससे उन्होंने अपनी स्थिती मजबूत कर ली। वहीं विहारी लंबे समय से भारतीय टीम के साथ हैं और कई महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं।

अग्रवाल, गिल, विहारी, अय्यर टीम का भविष्य

रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अग्रवाल, गिल, विहारी, अय्यर ये सभी भारतीय क्रिकेट का भविष्य हैं। हमें बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए इनका समर्थन करने की जरूरत है। रहाणे और पुजारा पर बात करते हुए भारतीय कप्तान ने कहा कि पुजारा और रहाणे की जगह लेने वाले खिलाड़ियों ने जब भी मौका मिला है, तब अच्छा प्रदर्शन किया है। हमें अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का समर्थन करना होगा।

Advertisment

'पुजारा-रहाणे भविष्य की योजनाओं का हिस्सा होंगे'

उन्होंने कहा पुजारा और रहाणे ने इस टीम के लिए जो किया वह शब्दों में बताया नहीं जा सकता। सालों की कड़ी मेहनत, विदेशों में भारत की जीत और नंबर एक बनने तक में दोनों बल्लेबाजों ने अपनी भूमिका निभाई है। वे हमारी भविष्य की योजनाओं का हिस्सा होंगे।

बीसीसीआई द्वारा ताजा जारी वार्षिक अनुबंध में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे का डिमोशन हुआ है। उन्हें ग्रेड बी में डाल दिया गया है। जबकि रिद्धिमान साहा को ग्रेड सी में रखा गया है। इस बीच रहाणे और पुजारा रणजी ट्रॉफी में खेल रहे हैं और अब यह देखना है कि क्या वे दोबारा भारतीय टेस्ट टीम में अपनी जगह बना पाते हैं?

Test cricket Cricket News India General News Rohit Sharma India vs Srilanka