/sky247-hindi/media/post_banners/enQ7lAY18mnGzP4t2uFo.png)
Rohit Sharma. (Photo Source: Instagram)
विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए रोहित शर्मा भारत के दूसरे सबसे सफल टी-20 कप्तान बन गए हैं। रोहित ने बुधवार को एशिया कप 2022 के दौरान दुबई में हांगकांग के खिलाफ अपनी टीम के ग्रुप ए मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की।
अब तक, रोहित शर्मा ने कप्तान के रूप में अपने 37 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में से 31 में जीत हासिल की है और केवल 6 मैच हारे हैं। इस प्रारूप में कप्तान के रूप में उनकी जीत का प्रतिशत 83.78 है। महेन्द्र सिंह धोनी भारत के अब तक के सबसे सफल टी-20 कप्तान बने हुए हैं। उन्होंने 72 मैचों में भारत की कप्तानी की, जिसमें से टीम ने 41 जीते, 28 हारे, एक मैच में ड्रा हुआ और दो में कोई नतीजा नहीं निकला। इस प्रारूप में उनका जीत प्रतिशत 59.28 है।
विराट कोहली अब तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं। टी-20 में कप्तान के रूप में अपने 50 मैचों में, कोहली ने 30 जीते, 16 हारे और दो मैच टाई समाप्त हुए जबकि दो में कोई परिणाम नहीं निकला। इस प्रारूप में एक कप्तान के रूप में उनकी जीत का प्रतिशत 64.58 है।
टी-20I में सबको पीछे छोड़ विराट कोहली बने नंबर-1
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली टी-20 अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में उच्चतम औसत वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि दुबई में चल रहे एशिया कप 2022 के दौरान हांगकांग के खिलाफ 31 अगस्त को खेले गए मैच के दौरान हासिल की।
विराट कोहली ने 44 गेंदों पर नाबाद 59 रनों की पारी खेली, जिसमें एक चौका और तीन छक्के शामिल थे। अब 101 टी-20 मैचों में विराट ने 50.77 की औसत से 3,402 रन बनाए हैं।
उन्होंने पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को पीछे छोड़ दिया है, जिनका 57 मैचों में औसत 50.14 का है। उनके बाद न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे (23 मैचों में 47.20 का औसत), पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (75 मैचों में 44.93 का औसत) और भारतीय बल्लेबाज मनीष पांडे (39 मैचों में 44.31 का औसत) हैं।
भारत ने हांगकांग से मैच जीतकर सुपर-4 में बनाई जगह
भारत बनाम हांगकांग का मैच 31 सितंबर को खेला गया और मैच की बात करें तो इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 192 रन बनाए। पूर्व कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 59 और सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 68 रन बनाए। इसके अलावा केएल राहुल ने 36 रन बनाए।
जवाब में हांगकांग की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 152 रन ही बना सकी और 40 रन से मैच हार गई। हांगकांग की तरफ से बाबर हयात ने 41, किंचित शाह ने 30 और जीशान अली ने नाबाद 26 रन बनाए।