Advertisment

इंग्लैंड दौरे से पहले गली क्रिकेट खेलते नजर आए रोहित शर्मा, वीडियो हो रहा वायरल

इंग्लैंड दौरे से पहले रोहित शर्मा को मुंबई की गलियों में क्रिकेट खेलते हुए देखा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Rohit Sharma (Image Credit : Twitter)

Rohit Sharma (Image Credit : Twitter)

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस समय ब्रेक पर हैं और वह न तो दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा हैं और न ही आयरलैंड सीरीज के लिए। हाल ही में वह इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली टीम का हिस्सा भी नहीं बने, जिसके बाद उनको लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आने लगी। बीसीसीआई ने इंग्लैंड के रवाना होने वाले खिलाड़ियों के कुछ तस्वीरें शेयर की, जिसमें रोहित शर्मा नहीं थे।

Advertisment

इसके बाद प्रशंसक चिंतित हो गए और रोहित शर्मा के गैरमौजूदगी के बारे में पूछा। इन सबके बीच दाएं हाथ के बल्लेबाजों को मुंबई की गलियों में क्रिकेट खेलते हुए देखा गया। सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा का युवाओं के साथ क्रिकेट खेलते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। एक यूजर ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "इंग्लैंड दौरे से पहले मुंबई के वर्ली में गली क्रिकेट खेलते हुए रोहित शर्मा।"

केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट से बाहर

फिलहाल रोहित शर्मा के फैन्स उनके साथ न जाने से परेशान हैं। इस बीच केएल राहुल भी चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उनकी कमी भारतीय टीम को जरूर खलेगी। केएल राहुल ग्रोइन ऑपरेशन के लिए जर्मनी जाएंगे।

Advertisment

दूसरी ओर रोहित शर्मा इंग्लैंड दौरे से नहीं चूकेंगे। दौरे पर उनका पहला काम यह सुनिश्चित करना होगा कि विश्व की नंबर दो टेस्ट टीम पांचवें टेस्ट में जीत हासिल करें। इसके बाद भारतीय टीम तीन टी-20 और तीन वनडे खेलेगी। इसके साथ ही टीम की अगली प्राथमिकता इस साल के अंत में होने वाले टी-20 विश्व कप की तैयारी जारी रखने की होगी।

26 और 28 जून के आयरलैंड के खिलाफ दो टी-20 मैच

इस बीच भारतीय टीम की एक टुकड़ी दो टी-20 मैच के लिए आयरलैंड जाएगी। इसके लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान बनाया गया है। वहीं भुवनेश्वर कुमार उपकप्तान बनाए गए हैं। पहला टी-20 मैच 26 जून को डबलिन के द विलेज, मलाहाइड में खेला जाएगा, इसके बाद दूसरा मैच 28 जून को खेला जाएगा।

Cricket News India General News Rohit Sharma India tour of England 2022 India vs England