Advertisment

रोहित शर्मा ने की विराट कोहली की तारीफ, कहा- टीम में उनकी मौजूदगी बेहद अहम

रोहित शर्मा ने भारतीय क्रिकेट में विराट कोहली के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उनका होना टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Rohit Sharma, Virat Kohli

Rohit Sharma, Virat Kohli ( Image Credit: Twitter)

भारतीय टीम के वनडे कप्तान को लेकर पिछले कुछ समय से खबरें आ रही थीं कि विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा वनडे कप्तान सकते हैं। वहीं बुधवार 8 दिसंबर को इस बात पर मुहर लग गई। बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को भारतीय टीम का नया वनडे कप्तान नियुक्त किया है। वह दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वनडे कप्तानी का कार्यभार संभालेंगे।

Advertisment

इसके अलावा बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें टीम का नेतृत्व विराट कोहली करेंगे, जबकि अजिंक्य रहाणे की जगह उपकप्तान की जिम्मेदारी रोहित शर्मा को सौंपी गई है।

चयनकर्ताओं ने वनडे कप्तानी पर अंतिम निर्णय लिया

खबरें आईं कि विराट कोहली को भारत की वनडे कप्तानी को स्वेच्छा से छोड़ने का विकल्प दिया गया था, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया, जिसके बाद बीसीसीआई ने इस मामले में हस्तक्षेप किया। चयनकर्ताओं ने तेजतर्रार सलामी बल्लेबाज रोहित को चार्ज देना बेहतर समझा। चयनकर्ताओं ने रोहित शर्मा को वनडे कप्तान नियुक्त करने पर अंतिम निर्णय लिया।

Advertisment

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, 'बीसीसीआई टेस्ट और सीमित ओवरों के बीच पूर्ण स्पष्टता चाहता था। बीसीसीआई किसी भी भ्रम से बचने के लिए सबसे लंबे प्रारूप और छोटे प्रारूपों के बीच एक पूर्ण नेतृत्व चाहता था। अंत में फैसला चयनकर्ताओं पर छोड़ दिया गया। उन्होंने रोहित शर्मा को नए वनडे कप्तान के रूप में नियुक्त करने का फैसला किया।'

रोहित ने की विराट कोहली की तारीफ

वहीं अब रोहित शर्मा ने विराट कोहली की तारीफ की है और कहा कि टीम के लिए विराट कोहली की मौजूदगी बेहद अहम है। रोहित शर्मा ने भारतीय क्रिकेट में विराट कोहली के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उनका होना टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा टीम में कोहली के जैसे बल्लेबाज की हमेशा जरूरत होती है। टी-20 फार्मेट में 50 का औसत वाकई अवास्तविक है। उन्होंने कई बार कठिन परिस्थितियों से भारत को बाहर को निकाला है।

Advertisment

हिटमैन ने कहा कि वह अभी भी टीम के लीडर हैं। उन सभी चीजों को एक साथ रखा गया है, जिसे आप मिस नहीं करना चाहते हैं। आप उस तरह की चीजों को नजरअंदाज नहीं करना चाहते। उनकी उपस्थिति टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इससे पहले विराट कोहली ने टी-20 कप्तानी छोड़ दी और कहा था कि वह टेस्ट और वनडे में टीम का नेतृत्व करना जारी रखेंगे।

Cricket News Virat Kohli India General News Rohit Sharma South Africa vs India