श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में 4 मार्च को खेला जाना वाला पहला टेस्ट मैच रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों के लिए खास होगा। जहां एक तरफ विराट कोहली अपने टेस्ट करियर का 100वां मैच खलेंगे, वहीं दूसरी तरफ रोहित शर्मा पहली बार टेस्ट की कमान संभालेंगे। ऐसे में मैच से एक दिन पहले नए टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली की जमकर प्रशंसा की है।
विराट कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं। उन्होंने 68 टेस्ट मैचों में कप्तानी की, जिसमें 40 में भारत को जीत मिली। उनके नेतृत्व में भारत टेस्ट रैंकिंग में पहले पायदान पर भी पहुंची। हालांकि विराट ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज 1-2 से गंवाने के बाद भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद रोहित शर्मा को नया टेस्ट कप्तान बनाया गया।
कोहली का टेस्ट में अब तक शानदार सफर
श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने कहा कि कोहली का टेस्ट प्रारूप में अब तक का शानदार सफर रहा है। उन्होंने कहा भारत के पूर्व कप्तान ने टेस्ट में भारत को अच्छी स्थिति में पहुंचाया। उन्होंने कहा कि कोहली ने पिछले पांच साल में टेस्ट में शानदार काम किया है और आने वाले वर्षों में भी वह टेस्ट में अपना दबदबा जारी रखेंगे। मैं वहां से अभी उठा रहा हूं और कप्तान के तौर पर नई शुरुआत के लिए उत्साहित हूं।
रोहित शर्मा ने विराट कोहली के 2013 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगाए गए शतक और ऑस्ट्रेलिया में 2018 में सीरीज जीत को कोहली की कप्तानी में यादगार पल बताया। उन्होंने कहा कि विराट कोहली की सबसे अच्छी याद 2013 की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज होगी। विकेट चुनौतीपूर्ण था और विराट ने शानदार शतक बनाया। ऑस्ट्रेलिया में 2018 की जीत, जिसमें कोहली कप्तान थे, हमेशा यादों में रहेगा।
विराट कोहली ने भारत के लिए 99 टेस्ट मैच खेले हैं और 50.39 की औसत से 7962 रन बनाए हैं। इस भारतीय बल्लेबाज ने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में 27 शतक और 28 अर्धशतक भी लगाए हैं। वहीं कोहली इकलौते बल्लेबाज हैं, जिन्होंने सात दोहरे शतक बनाए हैं। कोहली को हाल में श्रीलंका के खिलाफ समाप्त हुई तीन मैचों की टी-20 सीरीज से आराम दिया गया था।