वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में विराट कोहली अपने पुराने रंग में नजर आए। वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और आते ही मैदान में आक्रामक अंदाज में शॉट्स लगाना शुरू कर दिए। उन्होंने 41 गेंदों में 52 रन की पारी खेली, जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल था। विराट के इस शानदार बल्लेबाजी पर कप्तान रोहित शर्मा ने भी उनकी तारीफ की।
रोहित शर्मा ने कहा कि कोहली ने कैरेबियन टीम के खिलाफ एक महत्वपूर्ण पारी खेली। उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाजी की, उससे दूसरे बल्लेबाजों के ऊपर से दबाव हटा। हमने दो ओवर में अच्छी शुरुआत नहीं की, लेकिन विराट ने स्थितियां बदल दी। उनकी बल्लेबाजी देखकर वाकई बहुत खुशी हुई।
मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, विराट की यह पारी बहुत महत्वपूर्ण थी। उन्होंने जिस तरह से शुरुआत की उससे मेरे ऊपर से भी दबाव हटा। हमने पहले दो ओवर में अच्छी शुरुआत नहीं की और फिर विराट क्रीज पर आए और अपने शॉट्स खेलने शुरू कर दिये, जो आंखों को बहुत भाता था।
विराट-पंत ने खेली अर्धशतकीय पारियां
इससे पहले भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली और ऋषभ पंत के अर्धशतक की मदद से 5 विकेट पर 186 रन बनाए। इसमें वेंकटेश अय्यर ने 33 रनों का योगदान दिया। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम जीत के करीब पहुंच कर भी हार गई। वह निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट पर 178 रन ही बना सकी।
निकोलस पूरन और रोवमन पॉवेल ने शानदार हॉफ सेंचुरी लगाई, लेकिन दोनों की पारी व्यर्थ चली गई। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई ने अच्छी गेंदबाजी की और सभी को 1-1 विकेट मिला।
टी-20 क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने से चंद कदम दूर
वहीं विराट कोहली टी-20 क्रिकेट में एक और रिकॉर्ड अपने नाम करने जा रहे हैं। वह अब टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में मार्टिन गुप्टिल के बेहद करीब हैं। विराट ने अभी तक 51.50 की औसत से 3296 रन बनाए हैं और वह गुप्टिल के स्कोर से मात्र 3 रन दूर हैं।