/sky247-hindi/media/post_banners/V7yqELLPLmLtfOyTMJGs.png)
Rohit Sharma. (Photo source: Instagram/Automobili Ardent and Rohit Sharma)
रोहित शर्मा ने जब से भारतीय टीम की बागडोर संभाली है, तब से टीम इंडिया जीत के घोड़े पर सवार है। पहले वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप किया और अब श्रीलंका को टी-20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। मैदान में तो रोहित शर्मा के चर्चे हो ही रहे हैं, मैदान के बाहर भी उनके चर्चे हैं। इस बीच खबर है कि रोहित शर्मा ने लेम्बोगिर्नी कार खरीदी है।
रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा लेम्बोगिर्नी उरुस कार के मालिक बने हैं, जिसकी कीमत 3.10 करोड़ रुपये हैं। इस शानदार कार को खरीदने के बाद रोहित शर्मा अब मशहूर हस्तियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। इससे पहले रोहित शर्मा ने बीएमडब्ल्यू एम5 खरीदी थी।
कार की ये है खासियत
Cartoq के अनुसार, रोहित शर्मा को पर्सनल इंटीरियर के साथ कार मिली। केबिन के लिए रॉस अलाला (चेरी रेड) और नीरो (ब्लैक) का एक डुअल-टोन कॉम्बिनेशन हैं। जहां डैशबोर्ड और डोर पैनल की ऊपरी परत को काले रंग से रंगा गया है, वहीं निचले हिस्से और सीटों को चेरी लाल रंग से रंगा गया है। इस कार की 4.0 लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 650 PS का अधिकतम पावर आउटपुट और 850 Nm का पीक टॉर्क आउटपुट प्रोड्यूस करता है।
सभी प्रारूपों में रोहित शर्मा हैं कप्तान
वहीं रोहित शर्मा के खेल की बात करें तो उनकी अगुवाई में हाल ही में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में 3-0 से जीत दर्ज की। इस सीरीज के दौरान रोहित शर्मा ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह घरेलू सरजमीन पर सबसे अधिक टी-20 मैच जीतने वाले कप्तान बन गए हैं। उन्होंने घर में 17 घरेलू मैचों में से 16 में जीत दर्ज की है।
रोहित शर्मा अब चार मार्च से शुरू होने वाले टेस्ट सीरीज में पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट मोहाली में खेला जाएगा। विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1-2 से टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद रोहित शर्मा को टेस्ट कप्तान बनाया गया। इस प्रकार वह सभी प्रारूपों में भारतीय टीम के कप्तान हैं।