Advertisment

एशिया कप विवाद पर रोहित शर्मा ने तोड़ी अपनी चुप्पी, रिपोर्टर को दिया मुंहतोड़ जवाब

भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड और पीसीबी के बीच चल रहे तनाव के बारे में बात की।

author-image
Justin Joseph
New Update
Rohit Sharma. (Photo Source: Twitter)

Rohit Sharma. (Photo Source: Twitter)

20-20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 राउंड की शुरुआत आज से हो गई है। वहीं 23 अक्टूबर को मेलबर्न में भारत और पाकिस्तान की टीमें अपने अभियान की शुरुआत करेंगी। इस बीच महामुकाबले से पहले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने एशिया कप 2023 को लेकर चल रहे विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी और कहा कि बोर्ड फैसला करेगा।

Advertisment

बातचीत के दौरान एक पत्रकार ने रोहित शर्मा से एशिया कप 2023 को लेकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच चल रहे कंट्रोवर्सी के बारे में पूछा। इस सवाल का जवाब देते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि वे इस समय सिर्फ ऑस्ट्रेलिया में चल रहे 20-20 वर्ल्ड कप को देख रहे हैं। वह पाकिस्तान के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन के बारे में सोच रहे हैं।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड फैसला करेगा : रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, मेरा फोकस इस वर्ल्ड कप पर है और यह हमारे लिए महत्वपूर्ण है। हम इस बारे में नहीं सोच रहे कि बाद में क्या होने वाला है, क्योंकि बाद की चिंता करने का कोई मतलब नहीं है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड उस बारे में फैसला करेगा। हम सिर्फ कल के मुकाबले पर फोकस कर रहे हैं।

Advertisment

इसके अलावा रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में बारिश की संभावनाओं पर भी बात की। उन्होंने कहा कि एक खिलाड़ी के रूप में वे भी चाहते हैं कि 40 ओवर का पूरा खेल हो।

उन्होंने कहा कि, 'अगर आप इसे देखें तो टॉस थोड़ा महत्वपूर्ण हो जाता है, जब बारिश का खतरा होता है। लेकिन मैं कुछ समय से मेलबर्न के मौसम के बारे में सुन रहा हूं, यह बदलता रहता है। आप नहीं जानते हैं कि कल क्या होने वाला है, हमारे नियंत्रण में जो है उस पर फोकस करने की कोशिश करेंगे।'

रोहित शर्मा ने आगे कहा कि, अगर मैच में ओवर घटते हैं तो खिलाड़ियों को पता है कि क्या करना है। सौभाग्य से भारत में हमने 8 ओवर के मैच खेले थे।

India T20 World Cup 2022 T20-2022 Rohit Sharma T20 World Cup Pakistan