जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट पर रोहित शर्मा ने दी प्रतिक्रिया, बताया कब होगा ऐलान

इसके अलावा रोहित शर्मा ने 20-20 वर्ल्ड कप 2022 में जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Rohit Sharma. (Photo Source: Twitter)

Rohit Sharma. (Photo Source: Twitter)

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में भारत को हार मिली, लेकिन इसके बावजूद भारतीय टीम ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया। भारत की हार कारण उनके बल्लेबाजों का सस्ते में आउट हो जाना रहा। दिनेश कार्तिक (46) और दीपक चाहर (31) के अलावा कोई और बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा नहीं छू सका। मैच के बाद इंटरव्यू में भारतीय कप्तान ने हार के कारणों पर बात की।

Advertisment

इसके अलावा रोहित शर्मा ने 20-20 वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह की कमी महसूस होने पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के चलते इस मेगा टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं और भारतीय टीम को उनके रिप्लेसमेंट की तलाश है। ऐसे में रोहित शर्मा निश्चित नहीं है कि कौन बुमराह की जगह लेगा?

जानिए क्या कहा रोहित शर्मा ने

मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि टीम को अभी बुमराह का रिप्लेसमेंट नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि, 'बुमराह वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। उनकी बड़ी कमी महसूस होगी। हमें रिप्लेसमेंट को खोजने की जरूरत है। मुझे नहीं पता कि वह कौन होगा? हम यह निर्णय ऑस्ट्रेलिया में लेंगे।'

भारतीय कप्तान ने आगे कहा कि, 'हमें अपनी गेंदबाजी को देखने की जरूरत है कि हम पावरप्ले, मीडिल ओवर्स और डेथ ओवर्स में और क्या विकल्प ढूंढ सकते हैं। हम अभी भी इस दिशा में काम कर रहे हैं। बहुत अधिक स्पष्टता की जरूरत है और इसे पूरा करना मेरा काम है। यह काम जारी है।'

ये खिलाड़ी नेट गेंदबाज के रूप में जा सकते हैं ऑस्ट्रेलिया

Advertisment

इन सबके बीच चर्चा है कि कुछ भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया रवाना होने के लिए तैयार हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उमरान मलिक, कुलदीप सेन और आर साई किशोर जैसे खिलाड़ी आगामी 20-20 वर्ल्ड कप के लिए भारत के नेट गेंदबाज के रूप में टीम के साथ जा सकते हैं। हालांकि, इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

Cricket News India General News T20 World Cup 2022 T20-2022 Rohit Sharma Jasprit Bumrah South Africa India vs South Africa 2022