वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में टीम इंडिया की हार के साथ ही सोशल मीडिया पर एक पोस्ट ने तहलका मचा दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक पोस्ट में लिखा है कि रोहित शर्मा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) में भारत की हार के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। इस पोस्ट को देख फैंस के पैरों तले जमीन खिसक गई है।
अब इस पोस्ट को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। जैसे ही यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुई, फैंस को लगा कि वाकई में WTC Final में टीम इंडिया की हार के बाद रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है, लेकिन सच्चाई कुछ और ही थी। यह एक फेक पोस्ट है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यहां देखें वह वायरल तस्वीर
Rohit Sharma said "Sorry to Team India fans. This is my Last Test match as a captain. Soon I'm going to Retire from the Test cricket. Thank you all pic.twitter.com/qBhd2HSUkG
— Satyam Patel (@satyam02patel) June 11, 2023
इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर @ImR0hitt45 अकाउंट से शेयर किया गया, जबकि रोहित शर्मा का आधिकारिक ट्विटर हैंडल @ImRo45 है। इसका मतलब यह है कि रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा नहीं की है। लेकिन रोहित शर्मा के फेक अकाउंट से शेयर की गई इस पोस्ट ने अचानक से क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया है।
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत का अंतरराष्ट्रीय ट्रॉफी जीतने का रिकार्ड है बेहद खराब
रोहित शर्मा की कप्तानी की बात करें तो भारत लगातार दूसरी बार अंतरराष्ट्रीय ट्रॉफी जीतने से चूक गया। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद अब टीम इंडिया के पास वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 की ट्रॉफी जीतने का भी मौका छिन गया है। आप कह सकते हैं कि भारतीय टीम का रोहित शर्मा के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय ट्रॉफी न जीतने का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है।
उन्होंने 26 वनडे में बतौर कप्तान 19 मैच जीते हैं, जबकि 51 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 39 मुकाबले जीते हैं। बता दें कि रोहित काफी लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और इस वजह से वह फैंस के निशाने पर हैं। आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा और हाल ही में खत्म हुए WTC 2023 में भी उन्होंने बल्ले से निराश किया। ऐसे में देखा जाए तो रोहित के लिए 2023 तक टीम इंडिया का कप्तान बने रहना काफी मुश्किल हो सकता है।