भारत में अगर क्रिकेट के बाद कोई खेल सबसे ज्यादा चर्चित है तो वह फुटबॉल है। यहां तक कि खुद क्रिकेटरों को भी ट्रेनिंग या अभ्यास सत्र में फुटबॉल खेलते हुए देखा जा सकता है। वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लीगा के भारत में आधिकारिक ब्रांड एम्बेसडर भी हैं। वहीं, अब रोहित ने अपने पसंदीदा फुटबॉलर का जिक्र किया क्रिस्टिआनो रोनाल्डो या लियोनेल मेसी नहीं है।
रोनाल्डो-मेसी नहीं, ये दिग्गज है रोहित शर्मा का पसंदीदा फुटबॉलर
ब्रांड एम्बेसडर होने के नाते रोहित हिंदुस्तान में ला लीगा को प्रमोट भी करने का जिम्मा उठा रहे हैं। इसी दौरान उन्होंने अपने पसंदीदा फुटबॉलर के बारे में बताया जो पुर्तगाल के क्रिस्टिआनो रोनाल्डो या अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी नहीं हैं। हिटमैन शर्मा ने कहा कि उन्हें फ्रांस के पूर्व दिग्गज जिनेदिन जिदान सबसे ज्यादा पसंद हैं।
जिदान ने क्लब फुटबॉल में रियल मेड्रिड, युवेंटस आदि बड़ी टीमों का प्रतिनिधित्व किया है, साथ ही वे फ्रांस से खेलते हुए चार विश्वकप का हिस्सा रहे हैं। बतौर खिलाड़ी संन्यास लेने के बाद जिदान ने कोचिंग में अपना हाथ आजमाया जिसमें वे रियल मैड्रिड के मैनेजर बने। उन्होंने मैड्रिड को लगातार तीन बार यूएफा चैंपियंस लीग का खिताब जितवाया।
फिलहाल, रोहित इंडियन टी-20 लीग 2022 में मुंबई की कप्तानी कर रहे हैं, जहां उनकी टीम अपने शुरुआती तीन मुकाबले हार चुकी है। वहीं, बल्ले से भी रोहित कुछ कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं। कोलकाता के खिलाफ जीता हुआ मैच खराब गेंदबाजी के कारण हारने के बाद मुंबई का अगला मैच 9 अप्रैल को बैंगलोर से होगा।