'नौटंकी करता है साला' लाइव मैच में चोट के कारण रोहित शर्मा अस्पताल हुए रवाना तो फैंस ने दिया ये रिएक्शन

रोहित शर्मा के चोटिल होने पर कुछ ट्विटर यूजर उन्हें जल्दी ठीक होने को लेकर 'GET WELL SOON" कह रहे हैं तो कुछ रोहित शर्मा को नौटंकी बोल..

author-image
Manoj Kumar
New Update
रोहित शर्मा

रोहित शर्मा

भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। लेकिन, मैच की शुरुआत पर भारत को बड़ा झटका लगा है। बांग्लादेश के खिलाफ चल रहे मैच में कप्तान रोहित शर्मा के अंगूठे में चोट लग गई है।  चोट के बाद, रोहित शर्मा को तुरंत स्कैन और चेक-अप के लिए अस्पताल ले जाया गया है। यह सब तब हुआ जब वह फील्डिंग का प्रयास कर रहे थे और तभी उनके अंगूठे में चोट लग गई। रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल को स्टैन्ड इन कप्तान बनाया गया है।

Advertisment

मैच की बात करें तो बांग्लादेश के खिलाफ पहला मैच हारने के बाद मेन इन ब्लू फिलहाल 0-1 के अंतर से पीछे चल रहा है।

यहाँ देखें रोहित शर्मा का वीडियो

रोहित शर्मा के चोटिल होने पर कुछ ट्विटर यूजर उन्हें जल्दी ठीक होने को लेकर 'GET WELL SOON" कह रहे हैं तो कुछ रोहित शर्मा को नौटंकी बोल रहे हैं। बता दें कि, बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

गौरतलब है कि एशिया कप 2022 और हाल ही में खत्म हुए 20-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत के खराब प्रदर्शन के बाद से फैंस उनसे बेहद ही नाराज हैं। आइए देखें फैंस का रिएक्शन।

यहां जानिए दूसरे वनडे में अब तक क्या हुआ

अब तक के मैच की बात करें तो बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है और बांग्लादेश ने 12.4 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 47 रन बना लिए हैं। नजमुल हसन शान्तो और सीनियर ऑलराउंडर शाकिब-अल-हसन क्रमशः 16 और 5 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर हैं।

अनामुल हक और कप्तान लिटन दास की सलामी जोड़ी पहले विकेट के लिए केवल 11 रन ही जोड़ सकी। इसके बाद मेजबान टीम ने 29 रन के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट गंवा दिया। भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अब तक पांच ओवर में 29 रन देकर दो विकेट झटके हैं।

Advertisment
पहले वनडे में हारने के बाद भारतीय टीम आज का अहम मुकाबला जरूर जीतना चाहेगी।
General News India Cricket News BAN vs IND Bangladesh vs India 2022 Rohit Sharma