विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने से रोहित शर्मा का मूड खराब

टीम इंडिया के वनडे और टी-20 कप्तान रोहित शर्मा को कोहली के निर्णय से झटका लगा है। उनका कहना है कि इस निर्णय को सुनने के बाद वह हैरान रह गए।

author-image
Justin Joseph
New Update
Rohit Sharma and Virat Kohli. (Photo Source: Twitter)

Rohit Sharma and Virat Kohli. (Photo Source: Twitter)

विराट कोहली के भारतीय टीम की टेस्ट कप्तानी छोड़ने के फैसले से क्रिकेट जगत काफी हैरान है। विराट कोहली का यह फैसला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 1-2 से हारने के बाद आया है। वहीं अब टीम इंडिया के वनडे और टी-20 कप्तान रोहित शर्मा को कोहली के निर्णय से झटका लगा है। उनका कहना है कि इस निर्णय को सुनने के बाद वह हैरान रह गए।

रोहित शर्मा ने दी शुभकामनाएं

Advertisment

हालांकि, रोहित शर्मा ने कोहली की सराहना की और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया और लिखा, "हैरान !! लेकिन भारतीय कप्तान के रूप में एक सफल कार्यकाल के लिए बधाई। आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं !विराट कोहली"

पद छोड़ने के बाद विराट कोहली ने बीसीसीआई, रवि शास्त्री और महेंद्र सिंह धोनी का जिक्र करते हुए उनका धन्यवाद दिया। कोहली ने अपने नोट में लिखा, “मैंने पूरी ईमानदारी के साथ काम किया है और कुछ भी कमी नहीं छोड़ी। हर चीज को कभी न कभी रुकना पड़ता है और मेरे लिए भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में यह स्थिति अब आ गई है।”

विराट कोहली ने 2014 में एमएस धोनी के बाद पदभार संभाला। तब से सात साल तक कोहली ने भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी की। वह भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं। उन्होंने 68 मैचों में टीम इंडिया का नेतृत्व किया, जिसमें टीम को 40 में जीत, 17 में हार मिली और 11 मुकाबले ड्रॉ रहे। कोहली का टेस्ट में बतौर कप्तान जीत प्रतिशत 58.82 का रहा, जो कई दिग्गज कप्तानों से अधिक है।

कोहली ने टी-20 और वनडे कप्तानी पहले छोड़ दी

Advertisment

इससे पहले पिछले साल अक्टूबर में कोहली ने टीम इंडिया के टी-20 कप्तान के रूप में पद छोड़ दिया, जिसके बाद उन्हें 50 ओवरों के प्रारूप में कप्तान के रूप में भी हटा दिया गया। इसको लेकर काफी विवाद हुआ, जिसमें बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और कोहली आमने-सामने आ गए। उन्होंने इंडियन टी-20 लीग में बैंगलोर के कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया।

General News India Virat Kohli Cricket News Test cricket Rohit Sharma