Advertisment

रोहित शर्मा ने राजस्थान के खिलाफ मैच में पहने खास जूते, दिया पर्यावरण से जुड़ा संदेश

रोहित शर्मा ने पर्यावरण से जुड़े मुद्दों के समर्थन में राजस्थान के खिलाफ मैच के दौरान खास डिज़ाइन किए हुए जूते पहनकर मैदान पर कदम रखा।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Rohit Sharma. (Photo Source: IPL/BCCI)

Rohit Sharma. (Photo Source: IPL/BCCI)

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा न सिर्फ मैदान पर बल्कि उसके बाहर भी प्रेरणादायक काम करते रहते हैं। इन्हीं में से एक उनका पर्यावरण के लिए मुहीम से जुड़ना है जिसके बारे में वो अक्सर अपने सोशल मीडिया पेज से जानकारी साझा करते रहते हैं। अब रोहित ने इस मुद्दे को बड़े स्तर तक पहुंचाने के लिए इंडियन टी-20 लीग में 30 अप्रैल को राजस्थान के खिलाफ मैच में खास जूते पहने।

Advertisment

रोहित शर्मा ने खास जूते पहनकर दिया संदेश

जिस दिन राजस्थान के खिलाफ मैच था, उसी दिन रोहित का जन्मदिन भी था। अपने इस खास दिन को और स्पेशल बनाने के लिए हिटमैन ने 'प्लास्टिक कचरा खत्म करो' और 'समुद्री जीवन बचाओ' नाम की दो मुहीम को सबके सामने रखने के लिए अलग प्रकार के जूते पहने। इसमें अनोखे डिज़ाइन में कछुए को समुद्र के पानी में तैरता हुआ दिखाया गया था, साथ ही उसपर 'एंड प्लास्टिक वेस्ट' भी लिखा था।

यह इस सीजन तीसरा मौका था जब शर्मा ने इस मुहीम का समर्थन करते हुए मैदान पर कदम रखा। इससे पहले चेन्नई के खिलाफ मैच में मुंबई के कप्तान ने तीन स्ट्राइप वाले जूते पहनकर इसी संदेश को सामने रखा था। वहीं, रोहित ने इंस्टाग्राम पर जूते की तस्वीरें पोस्ट कीं और मैसेज लिखा, “महासागर मेरी पसंदीदा जगह है। ऐसी जगह कोई और नहीं है और इसे संरक्षित किया जाना चाहिए।"

Advertisment

उन्होंने आगे लिखा, "इसके लिए सबसे बड़ा खतरा प्लास्टिक है! यह है हमारे महासागरों को प्रदूषित कर रहा है और इससे केवल समुद्री जीवन प्रभावित नहीं हुआ है। हमारी भलाई हमारे महासागरों पर निर्भर है। महासागर नहीं होंगे, तो मानव जीवन भी नहीं होगा। इसके बचाव के लिए समुद्र में कचरा ना फेंककर और अपने आसपास के लोगों को ऐसा करने से रोककर सबसे छोटा और सबसे प्रभावी कदम उठा सकते हैं।”

ये रहा रोहित का वो पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45)

हिटमैन रहे विफल लेकिन मुंबई का जीत का खाता खुला

बात अगर मैदानी मुकाबले की करें तो कप्तान रोहित शर्मा अपने जन्मदिन पर भी विफल रहे और मात्र दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि, मुंबई के लिए यह मैच राहत की खबर लेकर आया क्योंकि टीम को इंडियन टी-20 लीग के मौजूदा सीजन में अपनी पहली जीत नसीब हुई। जोस बटलर के अर्धशतक की बदौलत राजस्थान ने 158 रन बनाए, लेकिन सूर्यकुमार यादव ने मुंबई का जीत का खाता खुलवा दिया।

Cricket News India Rohit Sharma INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Mumbai