इंग्लैंड में मौजूद भारतीय खेमे के लिए एक अच्छी खबर आई है कि कोरोना टेस्ट में रोहित शर्मा की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई। जिसके बाद यह साफ हो गया है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स की सीरीज में खेलेंगे। भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा कोविड-19 की वजह से ही भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे रिशेड्यूल पांचवें टेस्ट मैच में नहीं खेल सके।
बता दें टीम इंडिया इस दौरे पर इंग्लैंड के खिलाफ तीन-तीन मैचों की टी-20 और वनडे सीरीज खेलेगी। इस समय दोनों टीमों के बीच रिशेड्यूल टेस्ट मैच बर्मिंघम में खेला जा रहा है। एक तरफ भारत यह मैच जीतकर या ड्रॉ कराकर सीरीज जीतना चाहेगा, तो वहीं दूसरी तरफ मेजबान टीम इस मैच को किसी भी हालत में जीतना चाहेगी, ताकि वह सीरीज को 2-2 से ड्रॉ करा सके। इस बीच आइसोलेशन से बाहर आए रोहित शर्मा नॉर्थम्पटनशायर के खिलाफ खेले जा रहे अभ्यास मैच का हिस्सा नहीं है।
रोहित शर्मा टेस्ट में कोरोना निगेटिव आए
बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि, 'हां, रोहित शर्मा कोरोना टेस्ट में निगेटिव आए हैं और मेडिकल प्रोटोकॉल के अनुसार क्वारंटाइन से बाहर हैं। हालांकि, वह नॉर्थम्पटनशायर के खिलाफ आज का टी-20 वार्मअप नहीं खेल रहे हैं, क्योंकि उन्हें पहले टी-20 मैच से पहले कुछ रिकवरी टाइम और ट्रेनिंग की जरूरत होगी।'
बता दें कि रोहित शर्मा का बतौर कप्तान यह घर के बाहर पहला असाइनमेंट है और वह जल्दी से ठीक होकर बल्ले और कप्तान के रूप में अपना सौ प्रतिशत देता चाहेंगे। इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज 7 जुलाई से शुरू होने वाली है। जबकि वनडे सीरीज 12 जुलाई से खेली जाएगी।
पहले वार्मअप मैच की बात करें तो मेहमान टीम ने डर्बीशायर के खिलाफ आसानी से जीत हासिल कर ली थी। दाएं हाथ के बल्लेबाज दीपक हुड्डा ने अपना फॉर्म बरकरार रखा और एक अच्छी पारी खेली। आयरलैंड सीरीज में शानदार बल्लेबाजी के लिए हुड्डा को प्लेयर ऑफ सीरीज चुना गया था। वह इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में अपना फॉर्म बरकरार रखना चाहेंगे।