in

WTC फाइनल से पहले रोहित शर्मा ने दी ऑस्ट्रेलियाई टीम को धमकी! क्रिकेट की दुनिया में अफरा-तफरी का माहौल

रोहित शर्मा साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों में भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे।

Rohit Sharma WTC FINAL

WTC फाइनल 2023: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 2021 में ‘द ओवल’ में अपना इकलौता टेस्ट शतक लगाया था। उस मौके पर उन्होंने खुद कहा था कि इंग्लैंड की परिस्थितियों में बल्लेबाज के तौर पर खेलना इतना सहज नहीं होगा। रोहित एक अनुभवी खिलाड़ी हैं और उनके लिए यह तय कर पाना आसान है कि कब उन्हें आक्रामक होना है और विरोधी टीम के गेंदबाजों के खिलाफ कैसे खेलना है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो दिनों में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC FINAL) से पहले बोलते हुए उन्होंने कहा कि इंग्लिश पिचों पर मेहनत करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है।

रविवार को आयोजित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड के ‘आफ्टर नून विद टेस्ट लेजेंड्स’ कार्यक्रम में बोलते हुए रोहित शर्मा ने कहा, “मुझे लगता है कि सामान्य तौर पर इंग्लैंड में एक बल्लेबाज के लिए परिस्थितियां काफी चुनौतीपूर्ण होती हैं। जब तक आप चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हैं, आप सफल होंगे।”

रोहित शर्मा साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों में भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे।

पैट कमिंस, रॉस टेलर और इयान बेल के साथ बैठकर अपने निजी अनुभव के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “2021 में मुझे एक बात का एहसास हुआ कि आप क्रीज पर कभी नहीं जमते। वहां का मौसम बदलता रहता है। उन्होंने आगे कहा, ‘क्रीज में कदम रखने के बाद आपको वहां ताकत दिखानी होती है।’

WTC से पहले कुछ ऐसी है रोहित शर्मा की रणनीति 

आपको बता दें कि, रोहित शर्मा हमेशा से आंकड़ों पर ज्यादा ध्यान देते हैं। रोहित को लगता है कि ‘द ओवल’ में सफल रहे पूर्व खिलाड़ियों के स्कोरिंग ‘पैटर्न’ को जानना बुरा विचार नहीं है। उन्होंने कहा, ‘मैं उनकी (सफल खिलाड़ियों की) नकल करने की कोशिश नहीं करता लेकिन रन बनाने के उनके पैटर्न को जानना अच्छा काम होता है।’

“फॉर्मेट बदलना निश्चित रूप से एक चुनौतीपूर्ण पहलू है। आप कई प्रारूपों में खेलते हैं, फिर मानसिक रूप से आपको बदलाव के अनुकूल होना होगा। रणनीति को इकट्ठा करना होगा, और आपको मानसिक रूप से तैयार रहना होगा।”

Jack Leach for England

‘इस टकले को किस बात का स्ट्रेस?’- जैक लीच Ashes 2023 से हुए बाहर तो फैंस ने कुछ यूं दिया रिएक्शन

Shoaib Akhtar

“पाकिस्तान भारत को उसकी औकात….” शोएब अख्तर ने दिया ऐसा बयान की जमकर पड़ रही गालियां