भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ रिशेड्यूल पांचवें टेस्ट से बाहर हो गए हैं। ऐसे में जसप्रीत बुमराह उनके गैरमौजूदगी में कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे। रोहित शर्मा के न होने से टीम काफी कमजोर नजर आएगी, क्योंकि केएल राहुल पहले से ही कमर की चोट के कारण टेस्ट मैच से बाहर हैं।
बता दें कि रोहित शर्मा पिछले दिनों कोविड पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद से वह आइसोलेशन में हैं। उम्मीद की जा रही थी कि वह मैच से पहले ठीक हो जाएंगे लेकिन अब लगता है कि वह पूरी तरह रिकवर नहीं कर पाए हैं। उन्होंने लीसेस्टरशायर के खिलाफ चार दिवसीय अभ्यास मैच में हिस्सा लिया था और पहली पारी में 25 रन बनाकर आउट होने के बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए नहीं की।
Rohit Sharma will miss the fifth test (against England) and Jasprit Bumrah will lead the Indian side. He has been informed about this in the team meeting: Sources
— ANI (@ANI) June 29, 2022
(File Pic) pic.twitter.com/AvJRstH6Lq
जसप्रीत बुमराह का बतौर कप्तान पहला टेस्ट
वहीं भारत ने पहले ही 1 जुलाई से शुरू होने वाले एजबेस्टन टेस्ट के लिए रोहित शर्मा के रिप्लेसमेंट के रूप में मयंक अग्रवाल को बुला लिया था। मयंक अग्रवाल ने आखिरी टेस्ट मैच इस साल मार्च में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। वह रिशेड्यूल टेस्ट के लिए भारतीय टीम में एक स्टैंडबाय खिलाड़ी थे, क्योंकि टीम के पास पहले से ही काफी विकल्प थे।
रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में मयंक अग्रवाल के शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत करने की संभावना है। वहीं चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी भी पारी की शुरुआत कर सकते हैं। बहरहाल जसप्रीत बुमराह के लिए यह कप्तान के रूप में पहला टेस्ट मैच होगा। भारतीय टीम इस समय सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है।
रोहित शर्मा के बाहर होने के बाद भारतीय टीम
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, मयंक अग्रवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और श्रीकर भारत (विकेटकीपर)।
इंग्लैंड की टीम
बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), जो रूट, स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉउली, बेन फोक्स (विकेटकीपर), जैक लीच, एलेक्स लीस, क्रेग ओवर्टन, जैमी ओवर्टन, मैथ्यू पॉट्स, ओली पोप।