बुरे फंसे रोहित शर्मा! सोचा कैमरा है बंद और कर दी ऐसी आपत्तिजनक हरकत, हो गया सब कुछ रिकार्ड...

WTC FINAL: भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला आज 7 जून 2023 से शुरू हो चुका है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
rohit sharma wtc final

WTC FINAL: भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला आज 7 जून 2023 से शुरू हो चुका है। सभी की निगाहें टीम इंडिया के प्रदर्शन पर और टीम चाहेगी की वह यह खिताब जीतकर भारतीय क्रिकेट में ट्रॉफी के सूखे को खत्म करे। रोहित शर्मा की अगुवाई में आज टीम पूरी तरह तैयार है।

मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने आज टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारत की गेंदबाजी का नेतृत्व अनुभवी मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज कर रहे हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के लिए यह बेहद ही मुश्किल होने वाला था। 

मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने 24.1 ओवर तक 3 विकेट खो दिए हैं 76 रन बोर्ड पर लगाए हैं। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने अच्छी शुरुआत दिलाई है और वह कोशिश करेंगे की आज के दिन के अंत तक वह आधी ऑस्ट्रेलियाई टीम को पवेलियन भेज दे।

रोहित शर्मा की तस्वीर वायरल

हालांकि, इस रोमांचक मैच के दौरान रोहित शर्मा की एक तस्वीर इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है जिसमें कप्तान अपने प्राइवेट में खुजली कर रहे हैं। यह तस्वीर देखते ही देखते इंटरनेट पर जमकर वायरल हो गई है और फैंस की हंसी नहीं रुक रही है।

WTC FINAL: यहां देखें तस्वीर

रोहित शर्मा wtc final

मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा बल्लेबाजी के लिए आए। लेकिन, ख्वाजा 10 गेंदों पर डकआउट होकर पवेलियन लौट गए। उसके बाद, दूसरे विकेट के लिए मार्नस लाबुशेन और वार्नर ने 69 रनों की साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया की पारी को स्थिर किया।

हालांकि, वॉर्नर भी भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाए और शार्दुल ठाकुर ने उनकी यह साझेदारी तोड़ते हुए उन्हें आउट किया। वार्नर ने 60 गेंदों पर 43 रन बनाए, जिसमें आठ चौके शामिल हैं। अंत में, पहले दिन का पहला सत्र समाप्त हुआ और ऑस्ट्रेलिया ने 23 ओवर में दो विकेट पर 73 रन बनाए। शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज ने एक-एक विकेट लिया।

लेकिन लंच के बाद भी मोहम्मद शमी ने टेस्ट के नंबर 1 बल्लेबाज लाबुशेन को 26 रनों पर आउट करके टीम को एक और सफलता दिलाई।

General News India Cricket News Australia Test cricket World Test Championship (2021-23) Rohit Sharma IND vs AUS WTC