in

IPL 2023: क्वालीफायर-2 से पहले शुभमन गिल के बयान पर ट्रोल हुए मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा

आज शाम को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम क्वालीफायर-2 मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा।

Shubman Gill - Rohit Sharma
Shubman Gill - Rohit Sharma

26 मई यानी आज शाम को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2023 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस के बीच शाम 730 बजे से शुरू होगा। आज के मुकाबले में जीतने वाली टीम का मुकाबला 28 मई को इसी ग्राउंड पर फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स से होगा।

शाम को खेले जाने वाले अहम मुकाबले से पहले गुजरात के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर मजेदार बयान सामने आया है, जिसको लेकर फैंस सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा को ट्रोल करते नजर आ रहे हैं।

गिल ने बताया शानदार बल्लेबाजी का राज

आईपीएल का यह सीजन गुजरात के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के लिए यादगार रहा है। पूरे सीजन अपनी शानदार बल्लेबाजी से विरोधी टीमों के पसीने छुड़ाने वाले गिल ने अब तक खेले गए 15 मुकाबलों में 55.54 के गजब के औसत से 722 रन बनाए हैं और ऑरेंज कैप के रेस में टॉप पर बैठे फाफ डु प्लेसिस से केवल 8 रन पीछे हैं। आज के मुकाबले में 8 रन से अधिक स्कोर करने के साथ गिल आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।

इस बीच आज के मुकाबले से पहले मीडिया से बात करते हुए गिल ने अपनी शानदार बल्लेबाजी में कई खिलाड़ियों के योगदान पर बात करते हुए कहा, ‘मैं कई खिलाड़ियों से अलग-अलग चीजें सीखता हूं, जैसे धोनी से प्रेसर में सोचने की ताकत, कोहली से बॉडी लैंग्वेज और रोहित शर्मा से शांत स्वभाव एवं हार्दिक से आत्मविश्वास। इस तरह में सभी खिलाड़ियों से अपने काम की बातें ग्रहण करता हूं।’

गिल का यह बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। गिल के इस बयान पर फैंस मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा को ट्रोल करते नजर आ रहे हैं।

गिल ने आखिरी लीग मुकाबले में बैंगलोर के खिलाफ शतक लगाकर दो लगातार मुकाबलों में दो शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बने थे। गिल के अलावा उस मैच में कोहली ने भी शतक लगाकर इस लिस्ट के तीसरे बल्लेबाज के रुप में अपना नाम दर्ज करवाया था। कोहली और गिल के अलावा यह कारनामा पंजाब के कप्तान शिखर धवन और राजस्थान के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने किया है।

यहां देखिए गिल का वायरल बयान

 

 

AAKASH CHOPRA

RCB को लेकर आकाश चोपड़ा की नसीहत, अगर इस बात पर ध्यान नहीं दिया तो अगले साल भी ‘ई साला कप रहन दे’ होगा

‘बख्श दो भाई 220 से ज्यादा मत बनाओ’, गिल के शतक पर झूमे फैन्स, सोशल मीडिया आई मीम्स की बाढ़