Advertisment

खराब फॉर्म से जूझ रहे मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने बीच में छोड़ा IPL!

गावस्कर ने कहा हैं कि ' रोहित शर्मा को आईपीएल से थोड़ा ब्रेक लेकर खुद को WTC फाइनल के लिए तैयार रखना चाहिए।

author-image
Manoj Kumar
New Update
खराब फॉर्म से जूझ रहे मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने बीच में छोड़ा IPL!

आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में शुमार रोहित शर्मा आईपीएल के इस सीजन में लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। आईपीएल में अब तक खेले गए सात मुकाबलों में रोहित का बल्ला खामोश रहा है। 25 अप्रैल को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रोहित शर्मा की खराब फॉर्म एक बार फिर जारी रही। गुजरात के 208 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई निर्धारित ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 152 रन ही बना सकी थी, जिसके चलते टीम को 55 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा।

Advertisment

पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज ने रोहित को लेकर दिया बड़ा बयान

पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बेहद खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा को लेकर स्टार सपोर्ट पर एक बयान दिया है। गावस्कर ने कहा है कि ' रोहित शर्मा को आईपीएल से थोड़ा ब्रेक लेकर खुद को WTC फाइनल के लिए तैयार रखना चाहिए। चाहे वो आईपीएल के लास्ट के कुछ मैचों के लिए टीम से वापस जुड़ जाए, लेकिन अभी थोड़ा ब्रेक लेकर खुद को समय देना चाहिए।' गावस्कर के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के कई कमेन्ट आए हैं। साथ ही रोहित शर्मा के लगातार गिरते प्रदर्शन को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी काफी आलोचनाएँ हो रही हैं। ऐसे में ट्विटर पर भी उनकी बल्लेबाजी और कप्तानी पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं।

बता दें कि भारतीय टीम को रोहित शर्मा की कप्तानी में 7 जून से इंग्लैंड के द ओवल क्रिकेट ग्राउन्ड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है। चोट के चलते पहले ही भारत को जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत के बिना इस महत्वपूर्ण मुकाबले में खेलना है। अगर रोहित शर्मा भी इसी तरह खराब फॉर्म से जूझते रहे तो भारतीय टीम की मुश्किलें काफी बढ़ जाएगी।

Advertisment

आईपीएल के पिछले सीजन से ही खामोश है रोहित का बल्ला

आईपीएल के पिछले सीजन से ही खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा ने पिछले 28 मुकाबलों में केवल 1 अर्धशतक लगाया है। इस सीजन में खेले गए 7 मुकाबलों में उनके बल्ले से 26 की औसत से  केवल 181 रन ही निकले है।

देखिए गुजरात के खिलाफ रोहित की पारी के बाद फैंस के रिएक्शन

Advertisment

 

Test cricket T20-2023 Cricket News India Rohit Sharma INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Sunil Gavaskar Mumbai