रोहित शर्मा ने जीता सभी का दिल, उनके छक्के से घायल हुई छोटी बच्ची से की मुलाकात

डेविड विली ने गेंद फेंकी और रोहित शर्मा ने पुल शॉट की मदद से करारा छक्का लगाया। लेकिन छोटी सी बची को चोट लग गई। 

author-image
Manoj Kumar
New Update
Rohit Sharma. (Photo Source: Instagram)

Rohit Sharma. (Photo Source: Instagram)

भारत और इंग्लैंड के बीच 12 जुलाई को हुए पहले वनडे मुकाबले में सिर्फ भारतीय गेंदबाजी ने सुर्खियां नहीं बटोरी हैं। टीम के कप्तान रोहित शर्मा अर्धशतक बनाकर और चौके-छक्के लगाकर फॉर्म में वापस दिखें। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ 3 टी -20 मैचों में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे। लेकिन इंग्लैंड के साथ पहले वनडे में उन्होंने अपने बल्ले से आग बरसाया और इंग्लैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी। रोहित ने मैच में कमाल के पुल शॉट्स दिखाए। लेकिन इस पुल शॉट के चक्कर में एक छोटी सी बची को चोट लग गई।

Advertisment

रोहित के पुल शॉट्स से घायल हुई 6 साल की बच्ची 

यह घटना दूसरी पारी के पांचवें ओवर में हुई, डेविड विली ने गेंद फेंकी और रोहित शर्मा ने पुल शॉट की मदद से करारा छक्का लगाया। गेंद सीधा जाकर दर्शकों के बीच गिरी लेकिन उसने एक छोटी बच्ची को घायल कर दिया। बच्ची को कोई चोट तो नहीं आई यह देखने के लिए कुछ देर के लिए खेल को रोक दिया गया। रोहित शर्मा भी चिंतित होकर उस बच्ची की ओर देखने लगे थे। इसके बाद लड़की को कुछ मेडिकल सहायता मिली और सब ठीक होने के बाद मैच फिर से शुरू हुआ। मैच शुरू होने के बाद रोहित ने बल्ले से आग बरसाना जारी रखा और इंग्लैंड को 10 विकेट से मैच हारना पड़ा।

रोहित ने मैच के बाद की बच्ची से मुलाकात 

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने छह साल की मीरा से मिलकर सभी का दिल जीत लिया इंग्लैंड की बार्मी आर्मी ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा कि, "इंग्लैंड क्रिकेट के फिजियो को सलाम। 6 साल की मीरा रोहित शर्मा के छक्के से घायल हो गई थी और यह सुनते ही इंग्लैंड क्रिकेट के फिजियो उसे मेडिकल सहायता देने के लिए दौड़ पड़े। फिलहाल वह ठीक है और मैच के बाद खुद रोहित शर्मा उससे मिलने भी गए।"

रोहित और धवन की जोड़ी लंबे समय बाद देखने को मिली। रोहित ने पहले वनडे में 58 गेंदों में 76 रन बनाए और धवन ने 31 रन जोड़े। भारत ने मैच जीतकर 1-0 से सीरीज में बढ़त ले ली है।

Advertisment
General News India India vs England India tour of England 2022 Rohit Sharma