भारतीय क्रिकेट टीम: टीम इंडिया का वेस्टइंडीज दौरा 13 अगस्त को खत्म होगा। फिलहाल दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज चल रही है। इसके बाद दोनों टीमें 3 वनडे और 5 टी20 मैचों में आमने-सामने होंगी। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया को आयरलैंड का दौरा करना है। इस सीरीज के लिए टीम का चयन टीम इंडिया के नए मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर की अध्यक्षता में किया जाएगा। इस यात्रा से पहले बड़ी जानकारी सामने आएगी।
रोहित शर्मा की जगह आयरलैंड दौरे पर कौन है हीरो?
रोहित शर्मा और विराट कोहली को वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए नहीं चुना गया है। अब खबर सामने आ रही है कि आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए इन दोनों खिलाड़ियों के नाम पर विचार नहीं किया जा रहा है। ऐसी अफवाहें हैं कि इस सीरीज में भी रोहित शर्मा की जगह ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के कप्तान बनेंगे।
पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया का चेहरा पूरी तरह से बदल गया है। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने 2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से कोई भी टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों अगस्त में आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में भी नहीं खेलेंगे। टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच टी20 सीरीज के मैच 18, 20 और 23 अगस्त को खेले जाएंगे।
कप्तान के तौर पर हार्दिक के आंकड़े इस प्रकार हैं...
हार्दिक को टी20 में टीम इंडिया का नेतृत्व करने के लिए ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। उनके कप्तानी में भारतीय टीम ने अब तक केवल 11 मैच खेले हैं। जिनमें से भारत को 8 में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा। 1 मैच टाई हुआ है। टीम इंडिया को अगले साल टी20 वर्ल्ड कप भी खेलना है। ऐसे में कहा जा रहा है कि हार्दिक पांड्या इस टूर्नामेंट में भी टीम की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं।