Advertisment

WTC फाइनल गंवाने के बाद रोहित शर्मा का वर्ल्ड कप 2023 को लेकर बड़ा बयान

WTC फाइनल मुकाबले में हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी टीम की मानसिकता और रणनीति के बारे में बात की है।

author-image
Justin Joseph
New Update
ROHIT SHARMA रोहित शर्मा

ROHIT SHARMA

ओवल में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में रविवार को ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों से करारी शिकस्त दी। इसके साथ ही भारत के ट्रॉफी जीतने का सपना भी टूट गया। वहीं अहम मुकाबले में हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी टीम की मानसिकता और रणनीति के बारे में बात की है।

Advertisment

बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैपियनशिप फाइनल में भारत को 444 रनों का विशाल लक्ष्य मिला था। लेकिन टीम पांचवें दिन 234 रन पर आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड ने क्रमशः चार और तीन विकेट लिए।

इस हार के बाद टीम इंडिया के अंतरराष्ट्रीय खिताब जीतने का इंतजार और लंबा हो गया है। भारतीय टीम ने आखिरी बार एमएस धोनी की कप्तानी में 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। वहीं हार के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि टीम इस साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप अभियान में पूरी तरह से अलग मानसिकता और दृष्टिकोण के साथ जाएगी।

हमें अब अलग तरह से सोचना होगा- रोहित शर्मा

Advertisment

उन्होंने कहा, जब अक्टूबर में वर्ल्ड कप खेला जाएगा, तो हम अलग तरीके से खेलने का प्रयास करेंगे। हम खिलाड़ियों को आजादी देने की कोशिश करेंगे। और यह नहीं सोचेंगे कि हमें यह या वह मैच जीतना है। हम सोच रहे थे कि यह मैच महत्वपूर्ण है, यह टूर्नामेंट महत्वपूर्ण है और चीजें नहीं हो रही हैं। तो जाहिर है कि हमें अब अलग तरह से सोचना होगा और चीजों को अलग तरीके से करना होगा। हमारा पूरा फोकस कुछ करने की कोशिश पर होगा।

बता दें कि भारत को वेस्टइंडीज दौरे पर 2 टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इस दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है। जल्द ही टीम के घोषणा होने की संभावना है।

Cricket News India General News Rohit Sharma West Indies West Indies vs India