ओवल में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में रविवार को ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों से करारी शिकस्त दी। इसके साथ ही भारत के ट्रॉफी जीतने का सपना भी टूट गया। वहीं अहम मुकाबले में हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी टीम की मानसिकता और रणनीति के बारे में बात की है।
बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैपियनशिप फाइनल में भारत को 444 रनों का विशाल लक्ष्य मिला था। लेकिन टीम पांचवें दिन 234 रन पर आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड ने क्रमशः चार और तीन विकेट लिए।
इस हार के बाद टीम इंडिया के अंतरराष्ट्रीय खिताब जीतने का इंतजार और लंबा हो गया है। भारतीय टीम ने आखिरी बार एमएस धोनी की कप्तानी में 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। वहीं हार के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि टीम इस साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप अभियान में पूरी तरह से अलग मानसिकता और दृष्टिकोण के साथ जाएगी।
हमें अब अलग तरह से सोचना होगा- रोहित शर्मा
उन्होंने कहा, जब अक्टूबर में वर्ल्ड कप खेला जाएगा, तो हम अलग तरीके से खेलने का प्रयास करेंगे। हम खिलाड़ियों को आजादी देने की कोशिश करेंगे। और यह नहीं सोचेंगे कि हमें यह या वह मैच जीतना है। हम सोच रहे थे कि यह मैच महत्वपूर्ण है, यह टूर्नामेंट महत्वपूर्ण है और चीजें नहीं हो रही हैं। तो जाहिर है कि हमें अब अलग तरह से सोचना होगा और चीजों को अलग तरीके से करना होगा। हमारा पूरा फोकस कुछ करने की कोशिश पर होगा।
बता दें कि भारत को वेस्टइंडीज दौरे पर 2 टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इस दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है। जल्द ही टीम के घोषणा होने की संभावना है।