6 मई को आईपीएल 2023 का 49वां मुकाबला चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में आईपीएल की सबसे सफल टीमों के बीच खेला जा रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। इस तरह पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद खराब रही।
मुंबई की ओर से आज पारी की शुरुआत करने इशान किशन और कैमरन ग्रीन उतरे। लेकिन ग्रीन दूसरे ही ओवर आउट होकर चले गए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान रोहित शर्मा भी इशान किशन के बाद दीपक चाहर का शिकार बने।
दीपक चाहर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दूसरे ही ओवर में किशन और रोहित को आउट कर मुंबई को बड़ा झटका दिया। पावरप्ले में तीन विकेट खोने के बाद सूर्यकुमार यादव और नेहाल वढेरा ने अच्छी साझेदारी करके मुंबई की लड़खड़ाती पारी को कुछ हद तक संभाला है। लेकिन आज के मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा के जीरो पर आउट होते ही, आईपीएल में उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
सबसे ज्यादा बार डक आउट होने वाले बल्लेबाज बने रोहित
चेन्नई के खिलाफ चेपॉक में खेले जा रहे मुकाबले में गेंदबाज दीपक चाहर की गेंद पर रोहित शर्मा पेडल स्वीप करते हुए रवींद्र जडेजा को अपना कैच थमा बैठे। इसके साथ ही रोहित ने आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा 16 बार शून्य पर आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड बना लिया है। इस रिकॉर्ड के साथ रोहित शर्मा ने पंजाब के पूर्व खिलाड़ी मंदीप सिंह (15 बार ) को पीछे छोड़ दिया है।
आज के मुकाबले में आउट होते ही रोहित ने एक और अनोखा रिकॉर्ड बनाया है। वह सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले कप्तान भी बन चुके हैं। रहित शर्मा बतौर कप्तान 11 बार शून्य पर आउट हुए हैं। इस मामले में इन्होंने कोलकाता के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर को पीछे छोड़ दिया है।
Rohit Sharma registers his 16th duck in IPL history - The most by any batter in the league.
— CricTracker (@Cricketracker) May 6, 2023
📸: Jio Cinema pic.twitter.com/60WKNXABrX
मुकाबले की बात करें तो खबर लिखे जाने तक 14 ओवरों में चार विकेट पर 86 रन बना लिए हैं। मुंबई की ओर से नेहाल वढेरा और ट्रिस्टन स्टब्स क्रीज पर मौजूद है।