रोहित शर्मा के फैन ने शरीर पर गुदवाए रिकॉर्ड्स के टैटू, तस्वीर हुई वायरल तो फैंस बोले 'एक और....'

रोहित शर्मा आईपीएल के 16वें सीजन में अपने रंग में नजर नहीं आए थे, लेकिन रोहित ने अपने करियर में कहीं ऐसे अद्भुत कारनामें किए है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Rohit Sharma and his fan रोहित शर्मा

Rohit Sharma and his fan

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा 2 महीने चले आईपीएल के 16वें सीजन में बेहद खराब फॉर्म में नजर आए थे। रोहित शर्मा ने इस दौरान खेले गए 16 मुकाबलों में 20.75 के औसत से 332 रन बनाए थे। हालांकि आईपीएल में रोहित शर्मा के शर्मनाक प्रदर्शन के बावजूद मुंबई ने क्वालीफायर 2 तक का सफर तय किया था। लेकिन गुजरात के हाथों 62 रनों से मिली शिकस्त के साथ मुंबई का आईपीएल सफर समाप्त हुआ था।

Advertisment

फिलहाल रोहित शर्मा अभी इंग्लैड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 जून से खेले जाने वाले WTC फाइनल की तैयारी में व्यस्त हैं। इस बीच रोहित शर्मा के फैन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसे देख आप भी चौंक जाएंगे।

रोहित शर्मा के करियर के बेस्ट मोमेंट पर फैन की टैटू वाली फोटो वायरल

रोहित आईपीएल के 16वें सीजन में अपने रंग में नजर नहीं आए थे, लेकिन रोहित ने अपने क्रिकेट करियर में कई ऐसे अद्भुत कारनामें किए हैं जो हर किसी को उनका फैन बनने पर मजबूर कर दे। क्रिकेट के इतिहास में रोहित शर्मा ही ऐसे इकलौते बल्लेबाज हैं, जिनके नाम वनडे मुकाबलों में तीन-तीन दोहरे शतक का रिकॉर्ड दर्ज है। इसके साथ रोहित शर्मा अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से भी विरोधी गेंदबाजों को परेशान करते नजर आते हैं।

इस बीच रोहित के एक हार्डकोर फैन की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में फैन ने रोहित शर्मा के बेस्ट करियर मोमेंट्स को अपने शरीर पर टैटू के रुप में गुदवा रखा है। रोहित की हालिया फॉर्म को देखकर सोशल मीडिया पर कुछ लोग इस वायरल तस्वीर पर फैन के मजे लेते नजर आ रहे हैं।

Advertisment

बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले इंडियन क्रिकेट बोर्ड के हालिया रिलीज एक वीडियो में रोहित शर्मा ने कहा है कि उन्होंने और उनकी टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पिछले फाइनल में मिली हार के बाद आगे की तैयारी शुरू कर दी थी। अब देखना होगा की वह तैयारी रंग लाती है और भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जीत पाता है?

यहां देखिए रोहित के फैन की वायरल तस्वीर पर फैंस के रिएक्शन

Cricket News T20-2023 Rohit Sharma India