मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा शुक्रवार को एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ते हुए IPL के इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 12 मई को वानखेड़े स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की है।
गौरतलब है कि हाल के मैचों में खराब फार्म के कारण रोहित शर्मा को काफी आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था। लेकिन अब धीरे धीरे उनकी बल्लेबाजी में वह 'विंटेज हिटमैन' की झलक दिखाई दे रही है। बता दें कि रोहित शर्मा ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ पहले मैच में 18 गेंदों में 161.11 की स्ट्राइक रेट से 29 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने तीन चौके और दो छक्के लगाए जिसे देखकर फैंस उनके मुरीद हो गए।
रोहित शर्मा ने एबी डिविलियर्स को छोड़ा पीछे
बता दें कि, इसके साथ रोहित के IPL में लगाए गए छक्कों की संख्या 252 हो गई। वहीं, डिविलियर्स के नाम 251 छक्के हैं। आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल ने लगाए हैं, जिनके नाम 357 छक्के हैं। बात करें आईपीएल 2023 में रोहित शर्मा के प्रदर्शन की तो उन्होंने 12 मैचों में 18.33 की औसत से 220 रन बनाए हैं। उनके 220 रन रन 128.65 के स्ट्राइक रेट से आए हैं। और अभी तक उनका इस सीजन में बेस्ट स्कोर 65 का है।
मुंबई ने 27 रनों से गुजरात को दी मात
मैच की बात करें तो सीजन के 57वें मैच में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। कप्तान रोहित शर्मा और इशान किशन ने पहले विकेट के लिए 6.1 ओवर में 61 रन जोड़े। रोहित 18 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के लगाकर 29 रन बनाकर आउट हुए। जबकि बाद में कुछ गेंदों पर, किशन ने भी 20 गेंदों में चार चौकों की मदद से 31 रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिया।
उसके बाद, सूर्यकुमार यादव ने पारी की कमान संभाली और अपना पहला आईपीएल शतक जड़ दिया। सूर्यकुमार ने विष्णु विनोद के साथ चौथे विकेट के लिए 65 रन जोड़े। विनोद 20 गेंदों पर दो चौके और दो छक्के लगाकर 30 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद सूर्यकुमार ने पारी को आगे बढ़ाया और 49 गेंदों में 11 चौकों और छह छक्कों की मदद से 103 रन बनाकर नाबाद रहे।
सूर्यकुमार पारी की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर ट्रिपल फिगर तक पहुंचे। उनकी पारी ने MI को 210 रनों के पार जाने में मदद की। गुजरात के लिए राशिद खान ने चार ओवर में 30 रन देकर चार विकेट झटके। जबकि मोहित शर्मा ने 1 विकेट अपनी झोली में डाला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की पारी बेहद ही खराब रही। टीम के विकेट शुरुआत से लेकर अंत तक गिरते रहे। हालांकि राशिद खान ने टीम के लिए 79 रनों की नाबाद पारी खेली लेकिन वह जीत दिलाने में नाकाम रहे और गुजरात को 27 रनों से मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।