in

‘पहले जिम भेजो इसको’, नई टेस्ट जर्सी पहने हुए रोहित शर्मा की तस्वीर हुई वायरल, ट्रोलर्स ने जमकर की खिंचाई

भारतीय टीम इस वक्त वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए जमकर पसीना बहा रही है।

Rohit Sharma (Image Source: Twitter)
Rohit Sharma (Image Source: Twitter)

भारतीय टीम इस वक्त वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए जमकर पसीना बहा रही है। यह खिताबी मुकाबला 7 जून से इंग्लैंड के ओवल में खेला जाएगा। वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए आईपीएल का यह सीजन बेहद खराब गुजरा। उन्होंने बल्ले से निराश किया और 16 मैचों में 20.75 की औसत से 332 रन बनाए, जिसमें दो अर्द्धशतक शामिल हैं।

इसलिए फैन्स उनके जल्द ही फॉर्म में लौटने की मन्नते मांग रहे हैं। इस बीच आज यानी 3 जून को रोहित की एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें वह भारत की नई टेस्ट जर्सी में नजर आ रहे हैं। हाल ही में एडिडास ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड के साथ नई किट स्पॉन्सर के लिए करार किया है। एडिडास ने तीनों प्रारूपों के लिए लॉन्च भी कर दी है।

हालांकि, इस नई जर्सी में भारतीय कप्तान अपनी फिटनेस के कारण सोशल मीडिया पर फैन्स के निशाने पर आ गए। फैन्स ने उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया और तरह-तरह के कमेंट भी किए।

यहां देखिए फैन्स के रिएक्शन

 

बहरहाल, 2021-23 के इस WTC चक्र में रोहित शर्मा ने टेस्ट प्रारूप में बल्ले से निरंतरता दिखाई है। उन्होंने 10 मैचों की 17 पारियों में 49.53 की औसत से 700 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और दो अर्द्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 127 रन का रहा, जो उन्होंने ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी।

बता दें कि भारत इससे पहले 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची थी, जहां उसे न्यूजीलैंड के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी। हालांकि, इस बार भारतीय टीम रोहित शर्मा के नेतृत्व में ट्रॉफी पर कब्जा जमाना चाहेगी।

भारत और ऑस्ट्रेलिया द्वारा WTC फाइनल के लिए घोषित की गई टीमें इस प्रकार हैं।

भारत की टीम-

रोहित शर्मा (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, शुभमन गिल, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल और मुकेश कुमार।

ऑस्ट्रेलिया की टीम-

ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, डेविड वॉर्नर, उस्मान ख़्वाजा, स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जॉश इंग्लिश, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, टॉड मर्फ़ी, मिचेल स्टार्क।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: मिचेल मार्श और मैट रेनशॉ।

European Sex Championship

Sweden में शुरू हुआ SEX CHAMPIONSHIP, जानें आप कैसे ले सकते हैं भाग?

Ashes 2023 England Squad

Ashes 2023: इंग्लैंड ने पहले 2 टेस्ट मैच के लिए स्कॉड का किया ऐलान, टीम देख ऑस्ट्रेलिया के छूट जाएंगे पसीने