रोहित शर्मा की अगुवाई में हाल ही में भारत ने श्रीलंका को टी-20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया और अब चार मार्च से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में भी सफाया करना चाहेगी। इस बीच मंगलवार को रोहित शर्मा के ट्विटर अकाउंट से अजीबोगरीब ट्वीट किए गए, जिस पर क्रिकेट प्रशंसकों को लग रहा है कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया है।
मंगलवार 1 मार्च को प्रशंसकों को संदेह हुआ कि कुछ गड़बड़ है, क्योंकि रोहित शर्मा के ट्विटर अकाउंट से दो अजीब ट्वीट हुए। एक ट्वीट में मधुमक्खियों के छत्ते की भनभनाहट के बारे में कहा गया। वहीं दूसरे ट्वीट में सिक्के उछालने की बात कही गई। उनके इस ट्वीट पर फैंस ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी। यहां तक कि हर्षा भोगले ने ट्वीट कर पूछा 'उह... क्या? सब ठीक है कप्तान? इसका हेड या टेल नहीं बना सकते।'
ये रहे रोहित शर्मा के ट्वीट-
Bzz….! Did you know? Buzzing beehives make for great boxing bags!
— Rohit Sharma (@ImRo45) March 1, 2022
I love coin tosses…especially when they end up in my belly!
— Rohit Sharma (@ImRo45) March 1, 2022
हर्षा भोगले ने ट्वीट कर पूछा-
Uh…What? All okay Captain? Can’t make heads or tails of this 🤔 https://t.co/uef4rkLE7x
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) March 1, 2022
इससे पहले रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ समाप्त हुई टी-20 सीरीज के दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह घरेलू सरजमीन पर सबसे अधिक टी-20 मैच जीतने वाले कप्तान बन गए हैं। उन्होंने घर में 17 घरेलू मैचों में से 16 में जीत दर्ज की है। रोहित शर्मा ने इस मामले में विराट कोहली और एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने क्रमश: 13 और 11 मैच जीते हैं।
4 मार्च से टेस्ट सीरीज की शुरुआत
रोहित शर्मा अब चार मार्च से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट मोहाली में खेला जाएगा। यह मैच भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली के बेहद खास रहेगा, क्योंकि यह उनके टेस्ट करियर का 100वां टेस्ट मैच होगा।
हालांकि, निराश करने वाली बात यह है कि उनके 100वें टेस्ट में दर्शक नहीं होंगे। क्योंकि बीसीसीआई ने घोषणा की थी कि टेस्ट मैच बिना दर्शकों के खेला जाएगा। वहीं दूसरा टेस्ट मैच बैंगलोर में आयोजित होगा। यह डे-नाइट टेस्ट मैच होगा और स्टेडियम में दर्शक भी दिखेंगे। क्योंकि कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के सचिव संतोष मेनन ने कन्फर्म किया कि 50 प्रतिशत दर्शकों को अनुमति होगी।