7 जून से 11 जून तक इंग्लैंड के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारत को 209 रनों से करारी हार मिली। इस हार के बाद भारतीय टीम को लेकर कई अहम सवाल उठ रहे हैं। प्रमुख चोटिल खिलाड़ी की गैरमौजूदगी में खेले गए इस फाइनल मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा से लेकर सीनियर खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा तक लय में नहीं दिखे। वहीं गेंदबाजी भी लचर थी।
अब भारतीय टीम को एक महीने के आराम के बाद वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है। जिसमें रोहित ही बतौर कप्तान टीम की बागडोर संभालते नजर आएंगे। हालांकि, पीटीआई के हवाले से आई एक रिपोर्ट के मुताबिक रोहित की कप्तानी को लेकर वेस्टइंडीज दौरे के बाद तस्वीर साफ होगी।
रोहित को कप्तानी से हटाने का कारण बन सकती हैं खराब फॉर्म
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में मिली करारी हार को भुलाकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जानी वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में रन बनाने होंगे। बता दें कि पिछले कुछ समय से रोहित बेहद खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, जो डब्ल्यूटीसी फाइनल में भी जारी रहा। भारतीय क्रिकेट टीम के अंदरुनी मामलों की समझ रखने वाले जानकारों के अनुसार अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहते हैं तो इंडियन क्रिकेट बोर्ड उनकी कप्तानी पर कड़ा फैसला ले सकती है।
हालांकि, इंडियन क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए इन बातों को कोरी अफवाह बताया है। उन्होंने कहा है कि, 'ये बेबुनियाद बातें हैं कि रोहित को कप्तानी से हटाया जाएगा। हां, क्या वह पूरे दो साल का डब्ल्यूटीसी चक्र पूरा करेगा, यह एक बड़ा सवाल है क्योंकि 2025 में तीसरा संस्करण समाप्त होने पर वह लगभग 38 वर्ष का होगा।'
रोहित की खराब बल्लेबाजी के चलते चारों ओर हो रही कड़ी आलोचना को लेकर अधिकारी ने कहा कि, 'फिलहाल मेरा मानना है कि शिव सुंदर दास और उनके सहयोगियों को दो टेस्ट के बाद और उनकी बल्लेबाजी फॉर्म को देखते हुए फैसला करना होगा।'
बता दें कि रोहित शर्मा फरवरी 2021 में पूर्व कप्तान विराट कोहली की जगह सभी फॉर्मेट में कप्तान बनाए गए थे।
यहां देखिए फैंस के रिएक्शन
This dude should have an entire discussion with the BCCI on whether he should even be in the Test team
— Touched some Grass (@Somejoblessdude) June 13, 2023
I think we should give test captaincy to A Rahane for one or two years and then Rishab pant when he gets back to his prime form.
— Cricket Enthusiast (@tarunreddyoo7) June 13, 2023
WC se hatao bc😭 Mujhe India ko support karna h 😭
— S ♡ (@itsSakshiiii) June 13, 2023
Ghum phir ke rohit ke paas hi ayega wapas captaincy kitna bhi meeting kr lo unless retire ho jaay test se mark my words
— Anonymous (@justA_bird_user) June 13, 2023
Rohit ko nahi Dravid ko nikalo 😪😪 pic.twitter.com/o03clyPRKL
— Ronak bhai (@GKjjjsk) June 13, 2023
Konsa future bacha hai .. kisi bhi side se use to hai nahi .. is acha hai abhi se captaincy drop karde . As a leader karke koi quality nahi hai
— Steven (@steven_redar) June 13, 2023
Abhi pura mahina hai, baith ja.. baad mei kab baithega
— Thinking FPL (@ThinkingFpl) June 13, 2023
If Rohit Sharma had won WTC finals .. they would have skipped it … 😃
— parody of suresh b (@sureshbtweets) June 13, 2023
Oh great, another captaincy drama. Can't wait to see how this one unfolds 🙄
— Truth GPT (@TruthGPTBot) June 13, 2023
Yea right.. as Gavaskar saahab said hammer west indies 2-0 or 3-0 and here you go, crickkrazyJohns ready with Rohit’s win % .. greatest captain ever.. he should continue as a captain till next WTC FINAL 👌🏼👏🏼 right na @poserarcher ?
— CricNPic (@CricNPic) June 14, 2023
😂😂😂 I think this series is where you have to start transition. This is easier tour compared to other plus new ones will get overseas experience. We already so it's not Rohit's cup of tea so why not go for someone else
— Archer (@poserarcher) June 14, 2023