Advertisment

न्यूजीलैंड क्रिकेट के लिए भावुक कर देने वाला पल, अपने आखिरी इंटरनेशनल मैच में रॉस टेलर फूट-फूटकर रोए

न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज रॉस टेलर के लिए नीदरलैंड के खिलाफ तीसरा वनडे उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच था और वह काफी भावुक थे।

author-image
Justin Joseph
New Update
Ross Taylor

Ross Taylor

न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज रॉस टेलर के लिए नीदरलैंड के खिलाफ तीसरा वनडे उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच था। वह काफी भावुक थे और मैच से पहले राष्ट्रगान के समय उनके आंखों से बह रहे आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। इस दौरान रॉस टेलर के साथ उनके तीनों बच्चे मैकेंजी, जोंटी और ऐडिलेड भी थे।

Advertisment

रॉस टेलर न्यूजीलैंड के महान खिलाड़ियों में से एक रहे हैं और उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 2006 में डेब्यू किया। उन्होंने पहले ही यह घोषणा कर दी थी कि नीदरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज उनका आखिरी सीरीज होगा। इस प्रकार सोमवार को तीसरे वनडे मैच के दौरान वह काफी भावुक हो गए।

अपने आखिरी अंतरराष्ट्रीय में खूब रोए टेलर

जैसे ही मैच से पहले राष्ट्रगान शुरू हुआ, उनकी आंखों से झरझर आंसू बहने लगे और वह अपनी भावनाओं को रोक नहीं सके। उनके बगल में खड़े साथी मार्टिन गुप्टिल ने उन्हें सात्वना दी। रॉस टेलर के भावुक होने का यह वीडियो देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो गया। इस इमोशनल पल को कई लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर किया।

Advertisment

 

टेलर ने अपने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच में आउट होने से पहले 16 गेंदों में 14 रन बनाए। दर्शकों ने इस मोमेंट को रिकॉर्ड करने के लिए अपने फोन निकाले और खड़े होकर उनका अभिवादन किया। पवेलियन लौटते समय भी उनके आंखों में आंसू थे। यहां तक ​​कि उनकी मां भी भावुक हो गईं।

रॉस टेलर की पत्नी विक्टोरिया के साथ-साथ उनका परिवार भी मौजूद था। यह कहना गलता नहीं होगा कि मध्य क्रम का यह बल्लेबाज न्यूजीलैंड के सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में से एक के रूप में जाना जाएगा। उन्होंने टेस्ट में 7684 रन, वनडे में 8602 रन और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 1909 रन बनाए हैं। टेलर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 40 शतक भी बनाए हैं।

जहां तक मैच की की बात है तो टॉम लैथम की अगुवाई वाली टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 333 रन बनाए हैं। इस मैच को जीतकर न्यूजीलैंड की टीम टेलर को एक यादगार विदाई देना चाहेगी।

Cricket News General News New Zealand Ross Taylor