Advertisment

VIDEO: रोवमैन पॉवेल ने लगाया इतना लंबा छक्का, हैरान साथी बल्लेबाज ने पकड़ लिया अपना सिर

रोवमैन पॉवेल ने अपनी छोटी सी पारी के दौरान दो शानदार छक्के लगाए, जिसमें से एक छक्का 104 मीटर का था और जो स्टेडियम के बाहर जाकर गिरा।

author-image
Justin Joseph
New Update
(image source: twitter)

(image source: twitter)

20-20 वर्ल्ड 2022 में आज पहले राउंड में ग्रुप बी के अहम मुकाबले में वेस्टइंडीज की भिड़ंत जिम्बाब्वे से हुई। इससे पहले कैरेबियाई टीम ने अपना पहला मैच स्कॉटलैंड के खिलाफ गंवा दिया था। आज में मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए कैरेबियाई टीम ने जिम्बाब्वे के सामने 154 रनों का लक्ष्य रखा है। सलामी बल्लेबाज जॉनसन चॉर्ल्स ने 45 रनों की पारी खेली।

Advertisment

वहीं रोवमन पॉवेल ने 28 जबकि अकील होसेन ने नाबाद 23 रन बनाए। रोवमैन पॉवेल ने अपनी छोटी सी पारी के दौरान दो शानदार छक्के लगाए और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। उन्होंने एक छक्का 104 मीटर का लगाया, जो स्टेडियम से बाहर चला गया। उनका यह छक्का टूर्नामेंट का दूसरा सबसे बड़ा छक्का हो गया है। इससे पहले जुनैद सिद्दीकी ने श्रीलंका के खिलाफ 109 मीटर का छक्का लगाया था।

पॉवेल के छक्के ने साथी बल्लेबाज को चौंकाया

रोवमन के छक्के ने हालांकि, उनके साथ बल्लेबाजी कर रहे अकील होसेन को पूरी तरह चौंका दिया। रोवमन का छक्का देखने के बाद अकील ने जिस तरह का रिएक्शन दिया, वो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। फैन्स ने वीडियो को शेयर करते हुए अपनी प्रतिक्रियाएं दीं और शॉट की जमकर तारीफ की।

Advertisment

 

महत्वपूर्ण मुकाबले में वेस्टइंडीज ने हासिल की जीत

मुकाबले की बात करें तो यह मैच वेस्टइंडीज के लिए बेहद अहम था और उसे हर हाल में जीत की जरूरत थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए एक समय वेस्टइंडीज की टीम मुश्किल में थी और उसने 101 रन पर अपने 6 विकेट गंवा दिए। लेकिन चार्ल और पॉवेल व अकील के उपयोगी पारियों की मदद से वेस्टइंडीज ने एक चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की टीम 18.2 ओवर में 122 रन पर सिमट गई। ल्यूक जोंगवे ने सर्वाधिक 22 रन बनाए। इसके अलावा वेस्ले मधेवेरे ने 27 रनों का योगदान दिया। वेस्टइंडीज के लिए अल्जारी जोसेफ ने चार ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। इसके साथ ही जेसन होल्डर ने भी तीन विकेट चटकाए।

Cricket News General News T20 World Cup 2022 T20-2022 Zimbabwe West Indies