आईपीएल 2021 के 43वें मैच में रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। आरसीबी के लिए मैक्सवेल ने 50 रनों की नाबाद पारी खेली। इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 149 रन बनाये। जवाब में आरसीबी की टीम ने 17.1 ओवर में 7 विकेट शेष रहते 153 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही आरसीबी के 11 मैचों में 14 अंक हो गए हैं और वो चेन्नई और दिल्ली के बाद तीसरे पायदान पर पहुंच गई है।
आईपीएल 2021के 43वें मैच में आज दुबई में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला गया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत शानदार रही। दोनों सलामी बल्लेबाज एविन लुईस और यशस्वी जायसवाल पूरे रंग में दिखे। राजस्थान ने 5वें ओवर में 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया। हालांकि नौवें ओवर में आरसीबी को पहली सफलता मिली। यशस्वी जायसवाल (31) रन बनाकर आउट हुए। आउट होने से पहले यशस्वी और लुईस ने 77 रनों की साझेदारी की।
एविन लुईस ने जड़ा अर्धशतक
इसके बाद एविन लुईस ने अपना अर्धशतक पूरा किया। राजस्थान का दूसरा विकेट लुईस (58) रन के रूप में गिरा। मैच में वापसी करते हुए आरसीबी के गेंदबाजों ने महिपाल लोमरोर (3) रन और कप्तान संजू सैमसन (19) रन को जल्द ही पवेलियन भेजा। यशस्वी और लुईस की ठोस शुरुआत के बावजूद राजस्थान की पारी लड़खड़ाई गई। लिविंगस्टोन (6) , राहुल तेवतिया (2), रियान पराग (9), क्रिस मॉरिस (14), चेतन सकारिया (2) और कार्तिक त्यागी (1) रन नाबाद की मदद से राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 149 रन बनाये। आरसीबी की ओर से हर्षल पटेल ने सर्वाधिक 3 विकेट लिये।
कोहली-पडिक्कल ने दिलाई तेज शुरुआत
150 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी ने तेज शुरुआत की। आरसीबी के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल लय में नजर आये। दोनों ने पहले विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी की। हालांकि मुस्ताफिजुर रहमान ने आरसीबी को पहला झटका देते हुए पडिक्कल (22) को आउट किया। इसके बाद कप्तान विराट कोहली भी मैदान में ज्यादा देर टिक नहीं सके और 25 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हो गये।
मैक्सवेल की धुआंधार पारी
कोहली के आउट होने के बाद मैदान पर उतरे ग्लेन मैक्सवेल और केएस भारत ने आरसीबी के पारी को संभाला। दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी की। केएस भारत 44 रनों की पारी खेलने के बाद मुस्ताफिजुर का शिकार हुए। इसके बाद आरसीबी का कोई और विकेट नहीं गिरा। ग्लेन मैक्सवेल ने धुआंधार पारी खेलते हुए आरसीबी को लक्ष्य तक पहुंचाया। आरसीबी ने 17.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाकर जीत हासिल की। मैक्सवेल ने 50 रनों की नाबाद पारी खेली। साथ ही डिविलियर्स (4) रन पर नाबाद रहे। राजस्थान के लिए मुस्ताफिजुर ने 2 विकेट चटकाये।