विराट कोहली अपने करियर में खराब दौर से गुजर रहे हैं। इंडियन टी-20 लीग 2022 के पूरे सीजन में वह अच्छे लय में नहीं दिखाई दिए, लेकिन लीग के अंत में कुछ बड़े स्कोर बनाने में सफल रहे। उनकी फॉर्म को लेकर पूर्व क्रिकेटर और विशेषज्ञ उनको ब्रेक लेने की सलाह दे चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए उन्हें आराम दिया गया है। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर आरपी सिंह ने विराट कोहली की मौजूदा फॉर्म को लेकर टिप्पणी की है।
उन्होंने कहा कि कोहली को अपनी खराब फॉर्म से उबरने में अधिक समय लग रहा है, क्योंकि वह अधिक टी-20 मैच खेल रहे है, जहां उन्हें कम गेंदों का सामना करने की संभावना है।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने विराट कोहली के फॉर्म पर कही ये बातें
आरपी सिंह ने इंडिया टीवी से बात करते हुए कहा कि वह खराब दौर से गुजर रहे हैं। जिस तरह से वह आउट हो रहे हैं, वह अजीब है। हमने विराट को इस तरह कभी नहीं देखा। खराब फॉर्म से निकलने में उन्हें लंबा समय लग रहा है। वनडे और टेस्ट में आप अधिक गेंदों का सामना करते हैं और धीरे-धीरे फॉर्म में वापस आ सकते हैं। टी-20 में आपके पास वह आजादी नहीं है।
उन्होंने कहा कि अगर आपको फॉर्म में आना है, तो आप 50-55 गेंदों पर 60 रन बनाकर शुरुआत कर सकते हैं। खराब फॉर्म से गुजरते हुए आप 55 गेंदों में 100 रन बनाने की उम्मीद नहीं कर सकते। आपको क्रीज पर समय बिताना होगा और सिंगल्स और डबल्स खेलना होगा। फॉर्म में वापसी आसान नहीं है, क्योंकि वह सालों से दबदबा बना रहे हैं। विराट खुद सोच रहे होंगे कि 'मैं कभी हावी होता था लेकिन अब जब भी गेंद बल्ले को छूती है तो आउट हो जाते हैं'। उन्होंने सही तरीका अपनाया लेकिन प्रारूप गलत है।
विराट कोहली के साथ रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह जैसे अन्य सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। रोहित शर्मा के लिए भी इस साल इंडियन टी-20 लीग का सीजन अच्छा नहीं रहा था। उनकी अगुवाई वाली टीम मुंबई का भी लीग इतिहास में सबसे खराब प्रदर्शन था। विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह आगामी दक्षिण अफ्रीका घरेलू सीरीज में नहीं दिखाई देंगे, लेकिन इंग्लैंड दौरे के लिए वापसी करेंगे।